कहते हैं अगर आपने इस दुनिया में जन्म लिया है तो आपकी मृत्यु भी निश्चित है. इसी तरह से इंसानों और तमाम जीव-जंतुओं की एक औसत आयु निर्धारित है. यानी वैज्ञानिक रूप से यह पहले ही बता दिया जाता है कि किसी इंसान की औसत आयु क्या होगी, किसी पंछी की औसत आयु क्या होगी, किसी मच्छर की औसत आयु क्या होगी और किसी मछली की औसत आयु क्या होगी. हालांकि, आज हम जिसकी बात कर रहे हैं वह इनमें से कुछ नहीं है. इस जीव के बारे में एक बात बहुत लोकप्रिय है कि यह बहुत लंबी आयु तक जीता है. यह जीव कोई और नहीं बल्कि एक कछुआ है. आज हम एक ऐसे कछुए की बात कर रहे हैं जिसकी उम्र लगभग 190 साल है. यानी आप के दादा या परदादा से भी ज्यादा. आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के सबसे बुजुर्ग कछुए के बारे में बताएंगे.


कहां पाया जाता है यह कछुआ


सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कछुआ सेंट हेलेना के साउथ अटलांटिक आईलैंड पर मौजूद है. इसका नाम जॉनथन है. जॉनथन के पास दुनिया के सबसे उम्रदराज कछुए का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. आपको बता दें इस कछुए की उम्र लगभग 190 साल है. माना जाता है कि इसका जन्म साल 1832 में हुआ था, हालांकि, यह इसकी सही जन्मतिथि नहीं है. इस कछुए की असली जन्मतिथि किसी को नहीं पता है.


इससे पहले किसके नाम था रिकॉर्ड


जॉनथन से पहले दुनिया के सबसे बुजुर्ग कछुए का वर्ल्ड रिकॉर्ड तुई मालिला के नाम था. इस कछुए की उम्र 188 साल थी. हालांकि, साल 1965 में इसकी मृत्यु हो गई थी. जॉनथन के बारे में कहा जाता है कि इसकी उम्र लगभग 200 साल भी हो सकती है, क्योंकि हमें इसकी सही डेट ऑफ बर्थ पता नहीं है. दरअसल, यह कछुआ साल 1882 में सेशेल्स से सेंट हेलेना लाया गया था. इसे सर विलियम ग्रे विल्सन को गिफ्ट दिया गया था जो बाद में सेंट लेना के गवर्नर बन गए.


इतनी लंबी उम्र कैसे जी लेते हैं कछुए


कई लोगों के लिए यह एक बड़ा सवाल है क्या आखिर कछुओं कि इतनी ज्यादा लंबी उम्र कैसे होती है. इस संबंध में स्पेन की ओविडो यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च किया और इस दौरान उन्हें पता चला कि एक विशाल कछुए के डीएनए में कई जीन वेरिएंट्स होते हैं, जो डीएनए को रिपेयर करने में मदद करते हैं. इसके साथ ही इम्यून रिस्पॉन्स और कैंसर को भी ये खत्म करने में मददगार साबित होते हैं.


ये भी पढ़ें: भारत में प्यार का दुश्मन बना स्मार्टफोन! नई स्टडी में यह कैसी बात सामने आ गई