Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में हो रही घटनाओं की वजह से यह इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है. उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात हर पल बिगड़ते जा रहे हैं. सैकड़ों लोगों को अभी तक खतरनाक इमारतों से रेस्क्यू किया जा चुका है. जमीन, घर, दुकान और बाकी इमारतों में आई दरारों को देख 'जोशीमठ डूब रहा है', 'जोशीमठ धंस रहा है' जैसी बातें कही जा रही हैं. क्या आप जानते हैं आज से कई सौ साल पहले दुनिया में ऐसे शहर हुआ करते थे, जो अब समुद्र की गहराइयों में विलीन हो गए और इतिहास का हिस्सा बन गए? आइए जानते हैं इन शहरों के बारे में...
हेरास्लोइन शहर
हेरास्लोइन मिस्र का एक प्राचीन शहर था, जो लगभग 1200 साल पहले समुद्र में समा गया था. कुछ सालों पहली ही इसकी खोज हुई थी. इतिहासकार हेरोटोडस बताते हैं कि यह शहर बेशुमार दौलत के लिए मशहूर था. गोताखोरों को यहां से कुछ खजाना भी मिल चुका है.
अलेक्जेंड्रिया
सिकंदर का शहर अलेक्जेंड्रिया (मिस्र) करीब 1500 साल पहले भयानक भूकंप के कारण समुद्र में समा गया था. आज भी पानी में इसके खंडहर मौजूद हैं जो इस शहर की विरासत को बयां करते हैं.
खंभात का खोया हुआ शहर
लगभग दो दशक पहले भारत की खंभात की खाड़ी में एक शहर मिला था. जिसे खंभात का खोया हुआ शहर कहते हैं. बताया जाता है कि यह शहर लगभग 9503 साल पहले ही समुद्र में डूब गया था. विशेषज्ञों ने इसे साल 2002 में खोज निकाला. हालांकि, यह पूरा पानी में डूब चुका है लेकिन यह अभी भी रहस्य ही है कि यह आखिर कैसे डूबा?
शी चेंग, चीन
चीन के झेजियांग में लगभग 1300 साल पुराना शी चेंग नाम का शहर हुआ करता था, जो 1950 के दशक में झील में डूब गया. इस शहर को 'लायन सिटी' के नाम से भी जाना जाता था. कहा जाता है कि ये शहर चीन के सबसे शक्तिशाली शहरों में से एक था. आज भी इस शहर के खंडहर पानी के अंदर बिल्कुल सही स्थिति में हैं. साल 2014 में इस तसल्ली के बाद कि शहर एकदम सही सलामत है, सरकार ने यहां पर्यटन को मंजूरी दे दी है.
योनगुनी शहर, मिस्र
मिस्र के पिरामिड तो आपने देखे ही होंगे, लेकिन कभी समुंद्र के अंदर कोई पिरामिड देखा है? कुछ साल पहले जापान में एक टूरिस्ट गाइड ने समुद्र के अंदर मौजूद इन पिरामिडों को खोजा था. इस शहर का नाम योनगुनी शहर है. कहा जाता है कि योनगुनी शहर एक वक्त में पौराणिक महाद्वीप का हिस्सा था.
यह भी पढ़ें - शुतुरमुर्ग इसलिए खाता है कंकड़-पत्थर, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप