IPL Final: जैसे विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, वैसे भारतीय खिलाड़ी विदेश के किस लीग में खेलते हैं?
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज यानी 26 मई को आईपीएल 2024 का ग्रैंड फिनाले है. आईपीएल में दर्जनों विदेशी खिलाड़ी खेलने के लिए भारत आए थे. लेकिन क्या भारतीय खिलाड़ी भी लीग खेलने विदेश जाते हैं?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में 73 मैचों के बाद आज 26 मई को ग्रैंड फिनाले है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज यानी 26 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मैच होना है. हैदराबाद टीम की कप्तानी पैट कमिंस और कोलकाता टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है. लेकिन सवाल ये है कि जिस तरीके से विदेशी खिलाड़ी भारत में आकर आईपीएल मैच खेलते है. क्या भारतीय टीम के खिलाड़ी भी विदेश जाकर दूसरे लीग में खेलते हैं.
आईपीएल
भारत में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया का सबसे महंगा टी20 लीग है. इंडियन प्रीमियर लीग में विदेशों के दर्जनों खिलाड़ी आकर खेलते हैं. इससे उन्हें कई तरह का फायदा मिलता है. इसके अलावा उन्हें खेलने के लिए अच्छा खासा पैसा भी मिलता है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग, साउथ अफ्रीका टी20 लीग, लंका प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, टी20 ब्लास्ट, द हंड्रेड समेत दुनियाभर में दर्जनों क्रिकेट लीग खेली जाती हैं. लेकिन आईपीएल को छोड़ भारतीय खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग में नहीं खेलता है.
भारतीय खिलाड़ी क्यों नहीं खेलते
सवाल ये है कि आखिर भारतीय खिलाड़ी क्यों दूसरे देश के नहीं लीग में खेलने नहीं जाते हैं. दरअसल बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों के विदेशी लीग में खेलने पर बैन लगाया हुआ है. इसकी मुख्य वजह यह है कि इंडियन क्रिकेटरों का शेड्यूल वैसे ही बिजी रहता है. भारतीय खिलाड़ियों के पास पहले से खेलने के लिए बहुत सारे मैच होते हैं. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के मुताबिक भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की जरुरत नहीं है, क्योंकि हमारे यहां घरेलू स्तर पर बहुत सारे क्रिकेट मैच खेले जाते हैं.
अभी तक आईपीएल मैच में कौन-कौन जीता?
2008 में मुंबई में हुए फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ने मैच जीता था. चेन्नई सुपर किंग्स उपविजेता हुई थी.
2009 में जोहानसबर्ग फाइनल मैच में डेक्कन चार्जर्स ने मैच जीता था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उपविजेता हुई थी.
2010 में मुंबई में हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीता था. वहीं मुंबई इंडियंस उपविजेता हुई थी.
2011 में चेन्नई में हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर से मैच जीता था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उपविजेता हुई थी.
2012 में चेन्नई में हुए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच जीता था और चेन्नई सुपर किंग्स उपविजेता हुई थी.
2013 में कोलकाता में हुए फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने ट्राफी जाती था और चेन्नई सुपर किंग्स उपविजेता हुई थी.
2014 में बैंगलोर में फाइनल मैच हुआ था. जिसमें ने कोलकाता नाइट राइडर्स ट्राफी जीता था और किंग्स इलेवन पंजाब उपविजेता हुई थी.
2015 में कोलकाता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल हुआ था. जिसमें मुंबई इंडियंस ने फाइनल जीता था.
2016 में बैंगलोर में फाइनल मैच हुआ था. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच जीता था. वहीं रॉयल चैलेंजर्स उपविजेता हुई थी.
2017 में हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच फाइनल हुआ था. जिसमें मुंबई इंडियंस ने मैच जीता था.
2018 मुंबई में हुए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल हुआ था. मुंबई इंडियंस ने ट्राफी जीता था.
2019 में भी मुंबई इंडियंस ने मैच जीता था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स उपविजेता हुई थी.
2020 में फिर से मुंबई इंडियंस ने मैच जीता था और दिल्ली कैपिटल्स उपविजेता हुई थी.
2021 में दुबई में फाइनल मैच हुआ था. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीता था. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स उपविजेता हुई थी.
2022 में गुजरात टाइटन्स ने मैच जीता था और राजस्थान रॉयल्स उपविजेता हुई थी.
2023 अहमदाबाद में हुए फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीता था. गुजरात टाइटन्स दूसरे स्थान पर थी.