Who Is Kailasa's Diplomat In UN: भारत में रेप के आरोपों का सामना कर रहे भगोड़े नित्यानंद ने एक नया प्रोपगैंडा दुनिया के सामने फैलाया है. पहले तो नित्यानंद ने 'यूनाइटेड स्टेट ऑफ कैलासा' नाम से एक नया देश बनाने का दावा किया. अब उसने अपने देश के प्रतिनिधिमंडल को एक महिला की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में शामिल होने का दावा किया है.


भारत की साध्वियों जैसी वेशभूषा में संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा दफ्तर में अंग्रेजी में भाषण देती इस महिला का वीडियो देख शुरू में तो किसी को समझ नहीं आया कि ये महिला किस देश की प्रतिनिधि हैं. बाद में जब नित्यानंद के ट्वीटर अकाउंट से इसका फोटो डाला गया तब जाकर लोगों को माजरा समझ में आया. नित्यानंद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इसका प्रचार कर रहा है.


कौन है विजयप्रिया नित्यानंद


कैलासा की इस महिला प्रतिनिधि ने अपना नाम मां विजयप्रिया नित्यानंद बताया है. यह संयुक्त राष्ट्र में कैलासा देश की स्थायी राजदूत है. मां विजयप्रिया नित्यानंद ने बताया कि वो अमेरिका के वाशिंगटन डीसी शहर में रहती हैं और उन्हें नित्यानंद के देश कैलासा में डिप्लोमैट का दर्जा मिला हुआ है.


संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में हुई थी शामिल


दरअसल, 22 फरवरी को स्विटजरलैंड के जिनेवा शहर में संयुक्त राष्ट्र का एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें काल्पनिक देश कैलासा की ओर से मां विजयप्रिया नित्यानंद के अलावा 5 और महिलाएं शामिल हुई थीं. सम्मेलन में मां विजयप्रिया नित्यानंद ने दावा किया कि हिन्दू परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए भारत में उनके सर्वोच्च गुरु का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से यह तक पूछा कि कैलासा में नित्यानंद और बीस लाख हिंदू प्रवासी आबादी के उत्पीड़न को रोकने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्या उपाय किए जा सकते हैं. 


आरोपों का बताया झूठा


दरअसल, भारत में नित्यानंद के खिलाफ रेप समेत कई केस चल रहे हैं. नित्यानंद इन केसों का सामना करने के बजाय देश से भाग निकला. विजयप्रिया नित्यानंद ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कैलासा की वेबसाइट के मुताबिक, विजयप्रिया नित्यानंद कैलासा की ओर से दुनिया की दूसरी संस्थाओं से समझौते भी करती हैं. संयुक्त राष्ट्र में विजयप्रिया ने कई देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं.


यह भी पढ़ें - मुगल काल में ऐसे बनाई जाती थी चटनी, जानिए क्यों पहली बार इसे बनाया गया था