कैलाश विजयवर्गीय ने दी भारत में गृहयुद्ध की चेतावनी, जानें क्या होता है सिविल वॉर?
आपने युद्ध शब्द कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गृह युद्ध क्या होता है. जानिए आखिर किसी भी देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति कब बनती है और इससे निपटने के लिए सरकार क्या करती है.
मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान पर राजनीति तेज हो गई है. कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि बड़े पैमाने पर जनसांख्यिकीय परिवर्तन के कारण भारत को 30 साल के भीतर गृहयुद्ध का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि गृह युद्ध क्या होता है और ये किस स्थिति में शुरू होता है.
गृह युद्ध
बता दें कि रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि 'सामाजिक समरसता वर्तमान समय के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मैं एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी से बात कर रहा था, जो सामाजिक कार्यों में बहुत सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे देश की जनसांख्यिकी बदल रही है, 30 साल बाद गृहयुद्ध शुरू हो जाएगा. उस वक्त ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है कि आप लोग जी नहीं पाएंगे.
क्या होता है गृह युद्ध
अब सवाल ये है कि गृह युद्ध क्या होता है. आपने देश की सीमा पर सैन्य जवानों को लड़ते हुए देखा होगा. लेकिन गृह युद्ध कब होता है और इसको कौन रोकता है. बता दें कि गृह युद्ध किसी भी देश के अंदर देश के अपने लोगों के बीच होता है. इसमें दो राजनीतिक गुट, दो से ज्यादा तरह के समुदाय, दो से ज्यादा मानसिकता के लोग, दो से ज्यादा विचारधारा के लोग भी शामिल हो सकते है.
बता दें कि गृह युद्ध को आसान भाषा में घर के अंदर छिड़ा युद्ध में कहा जा सकता है. यानी किसी दूसरे देश से युद्ध ना होकर देश के अंदर ही किसी भी कारण युद्ध जैसी स्थिति बनना ही गृह युद्ध या सिविल वॉर कहलाता है.
कौन करता है सुरक्षा
देश की सीमाओं के लिए अलग-अलग सुरक्षा बल तैनात है. लेकिन सवाल ये है कि सिविल वॉर में जनता की सुरक्षा कौन करता ? बता दें कि सिविल वॉर जैसी स्थिति में सरकार या सेना के अधिकारी स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस बल के अलावा सेना के जवानों को भेजते हैं. जैसे अभी हाल ही में बांग्लादेश में स्थिति खराब होने पर सरकार ने सेना के जवानों को सड़कों पर उतारा था. जिसके बाद स्थिति थोड़ी सामान्य हो पाई है.
गृह युद्ध कब होता शुरू
किसी भी देश में गृह युद्ध कब शुरू होता है? किसी भी देश में गृह युद्ध कभी भी शुरू हो सकता है. इसकी वजह अलग-अलग बो सकती है. जिसमें आर्थिक तंगी, बेरोजगारी, धर्म, समुदाय की भावना समेत और भी कारण शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: क्या मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद बन सकते हैं हिंदू, क्या है इसका प्रोसेस?