भारत के इस शहर में है इतना बड़ा घड़ा कि इससे एक बार में हजारों लोग पानी पी सकते हैं...
यह घड़ा इतना विशाल है कि इसमें 2 हजार लीटर पानी आ सकता है. इसमें लगभग 1 टैंकर पानी आ सकता है. आइए जानते हैं ये घड़ा कौन-से शहर में है.
Biggest Pitcher: घड़ा सभी ने देखा होगा. गांवों में तो आज भी कुछ लोग पानी को ठंडा रखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर आपने घड़े को एक सामान्य से आकार में देखा होगा. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि कोई घड़ा इतना बड़ा हो सकता है कि उसमें एक ट्रक का पानी ही समा जाए? शायद नहीं सोचा होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के एक शहर में रखे दुनिया के सबसे बड़े और पुराने घड़े के बारे में.
इस शहर में है विशालकाय घड़ा
उत्तर प्रदेश में स्थित इत्र नगरी कन्नौज वैसे तो अपनी खुशबू के लिए विश्वविख्यात है, लेकिन इत्र के अलावा भी इस शहर की एक चीज काफी फेमस है. दरअसल, दुनिया का सबसे बड़ा घड़ा कन्नौज के म्यूजियम में ही संरक्षित करके रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घड़ा इतना विशाल है कि इसमें 2 हजार लीटर पानी आ सकता है. यह घड़ा लगभग 40 साल पहले शहर क्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ले में खुदाई के दौरान मिला था.
अक्सर मिलती रहती हैं ऐतिहासिक चीजें
राजा जयचंद और सम्राट हर्षवर्धन साम्राज्य रहें, कन्नौज जिले का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. अक्सर यहां समय-समय पर खुदाई के दौरान नायाब और दुर्लभ चीजें मिलती रही हैं. जिनको देखने वाले लोगों को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होता. यह घड़ा भी उन्ही में से एक है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ जाता है. यह घड़ा पहली से तीसरी सदी के बीच कुषाण वंश के दौरान रहे सबसे बड़े घड़ो में से ही एक है.
कितनी है घड़े की ऊंचाई और चौड़ाई
लगभग 1500 साल पहले बने इस विशालकाय घड़े की ऊंचाई लगभग 5.4 फीट और चौड़ाई 4.5 फीट है. इसमें लगभग 1 टैंकर पानी आ सकता है. कन्नौज में करीब पिछले 50 साल से ज्यादा समय से पुरातत्व विभाग समय-समय पर खुदाई करता आ रहा है. प्राचीन शहर होने के कारण खुदाई में यहां कुछ ना कुछ ऐसा निकल कर सामने आ ही जाता है. जो यहां के इतिहास को बयां करता है. फिर चाहे टेराकोटा की मूर्तियां हो या 1 हजार सालों से भी ज्यादा पुरानी मुद्राएं. यहां से भगवान शिव की कई अलग-अलग मुद्राओं की प्राचीन मूर्तियां भी निकलती रही हैं.
यह भी पढ़ें - जब बीयर की एक बोतल बिकती है, तो दुकानवाले की कितनी कमाई होती है?