(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कानपुर का चमड़ा मार्केट, जहां सिर्फ इतने रुपये में मिल जाते हैं जूते और जैकेट
Kanpur Leather Market: कानपुर के लैदर मार्केट के दुनियाभर में काफी चर्चे हैं. कहा जाता है कि वहां काफी कम रेट में जूते और जैकेट मिल जाते हैं.
भारत में शहरों की पहचान सिर्फ वहां बनी ऐतिहासिक इमारतों से ही नहीं है, बल्कि कई शहर बाजार या फिर खाने की डिश की वजह से काफी फेमस होते हैं. सिर्फ कुछ खास बाजार या फिर कोई खास चीज खाने के लिए भी लोग बाहर से आते हैं. ऐसे ही कहानी कुछ कानपुर के साथ भी है. दरअसल, कानपुर में एक लेदर मार्केट है, जिसकी वजह से उसकी पहचान पूरे हिंदुस्तान में है. सिर्फ कानपुर और आसपास के लोग ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत से लोग इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए आते हैं. हो सकता है कि आपने भी इस मार्केट के बारे में सुना हो या फिर आप वहां गए भी हो.
तो आज आपको बताते हैं कि इस मार्केट में क्या खास है और यहां कौन-कौन से आइटम सस्ते मिलते हैं. साथ ही जानते हैं कि जब भी आप बाजार जाए तो वहां से क्या खरीद सकते हैं और बाजार में किन बातों का ध्यान रखना है. तो जानते हैं यहां क्या ज्यादा मिलता है और उनकी रेट क्या है...
कहां है ये मार्केट?
ये मार्केट कानपुर के जाजमऊ में है, जिसे केडीए मार्केट भी कहा जाता है. दावा किया जाता है कि यहां इंटरनेशनल ब्रांड जैसे जूते-जैकेट भी काफी सस्ते मिल जाते हैं. यहां कई कंपनियों के स्टोर भी है, जहां जाकर भी आप लेदर का सामान खरीद सकते हैं और आप स्थानीय दुकानों से भी लेदर के आइटम खरीद सकते हैं. माना जाता है कि यहां प्योर लेदर से बने सामान कम रेट पर मिल जाते हैं.
क्या-क्या मिलता है?
कानपुर के इस लैदर के बाजार में चप्पल, जूते, बैग, बेल्ट, जैकेट आदि मिल जाते हैं. जूतों की काफी ज्यादा वैरायिटी यहां मौजूद है, इसके अलावा स्लीपर खरीदना यहां के लोगों के लिए पहली पसंद है. दुकानों पर जूतों की कई रेंज है, जिसमें बूट्स आदि भी शामिल है. इसके अलावा बैग की भी कई वैरायटी हैं, जिसमें लैपटॉप बैग, लेडीज बैग और नॉर्मल पर्स आदि शामिल है.
कितने रुपये का मिलता है सामान?
वैसे तो सामान की रेट हर सामान और उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है. लेकिन, अगर जूते- चप्पल की बात करें तो आपको 150 रुपये से कम में भी लेदर के चप्पल-जूते मिल जाएंगे. इसके अलावा अच्छी क्वालिटी के जूते भी 500 रुपये तक आसानी में मिल जाएंगे, जिनके लिए आपको बाहर करीब 1500-2000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके अलावा लेदर की जैकेट भी यहां काफी कम कीमत में मिल जाती है और अब लैदर की ट्रॉली बैग आदि भी लोग काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा लेदर भी कई तरह का मिलता है और ज्यादा वेरायटी होने की वजह से लोग इसे काफी पसंद करते हैं.
कैसे पहुंचा जा सकता है?
अगर रेलवे स्टेशन से यहां आने की बात करें तो आप यहां 15 मिनट में पहुंच सकते हैं. यह रेलवे स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ें- ताजमहल से कितनी कमाई होती है, हर साल इतने करोड़ के टिकट बिक जाते हैं