भारत में आपको काफी विविधताएं देखने को मिलेंगी. देश गौरवशाली ऐतिहासिक चीजों से भरा पड़ा है. यहां के हर शहर का अपने आप में कुछ न कुछ ऐतिहासिक महत्व जरूर है. भारत प्राकृतिक नजारों के मामले में भी धनी है. यहां आपको हरे-भरे और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को मिलेंगे, खूबसूरत समुद्री तट भी देखने को मिलेंगे. भारत के प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने विदेशी भी यहां आते हैं. भारत में 28 राज्यों के अलग-अलग शहरों की अपनी अलग खासियत है.
कौन-सा है भारत का सबसे छोटा शहर?
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे भारत में बड़े महानगर दुनियाभर में जाने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में देश का सबसे छोटा शहर कौन-सा है? दरअसल, ये शहर पंजाब राज्य का कपूरथला है, जो अपनी खूबसूरत इमारतों और सड़कों के लिए काफी मशहूर था. एक समय ऐसा था जब यहां की साफ-सफाई और खूबसूरती देख इसे पेरिस तक कहा जाने लगा था. इसका नाम शहर के संस्थापक नवाब कपूर के नाम पर "कपूरथला" रखा गया था. ये शहर भारतीय रेलवे के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) यहीं है, यानी रेलवे ट्रेनों के लिए कोच की आपूर्ति यहीं से करता है.
कितनी हैं यहां की जनसंख्या?
साल 2011 तक कपूरथला की जनसंख्या 98,916 थी. इसके साल 10 साल बाद यहां फिर से जनगणना की जानी थी, लेकिन कोरोना के कारण यह काम न हो सका. इस वजह से अभी तक साल 2011 के ही आंकड़ों के आधार कर जनसंख्या की दृष्टि से कपूरथला ही भारत का सबसे छोटा शहर है.
देखने को हैं कई ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहें
कपूरथला में जगतजीत पैलेस में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए सैनिक स्कूल के लड़कों को प्रशिक्षण दिया जाता है. ये जगह कभी राज्य के महाराजा जगतजीत सिंह का निवास स्थान हुआ करती थी. कपूरथला की कांजली झील कांजली वेटलैंड्स में है, जोकि एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है. शहर के बीच स्थित शालीमार गार्डन में आप फैमिली के साथ कुछ देर शांति से बैठकर नजरों का आनंद ले सकते हैं. 1962 में कंवर बिक्रम सिंह ने एलिसी पैलेस का निर्माण कराया था, यह महल कपूरथला के टॉप पर्यटक आकर्षणों में से एक है.
यह भी पढ़ें - पृथ्वी पर यहां पड़ती है सबसे ज्यादा धूप, रेडिशन होता है इतना ज्यादा कि स्किन जल जाए!