भारत रत्न पाने वाले को मेडल के साथ क्या पैसा भी मिलता है? यहां जानिए इससे जुड़ी हर बात
Karpoori Thakur Bharat Ratna: आपको बता दें, भारत रत्न जब किसी को दिया जाता है तो भारत सरकार कि ओर से उसे एक प्रमाणपत्र और मेडल दिया जाता है. हालांकि, इसके साथ कोई धनराशि नहीं मिलती.
Karpoori Thakur Bharat Ratna: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को लेकर बड़ी घोषणा की है. सरकार ने कहा कि बुधवार यानी 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाएगा. सबसे बड़ी बात कि इसी दिन पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती भी है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि भारत रत्न जिन लोगों को मिलता है उन्हें इस अवॉर्ड के साथ और क्या क्या मिलता है
क्या भारत रत्न के साथ पैसा भी मिलता है
आपको बता दें, भारत रत्न जब किसी को दिया जाता है तो भारत सरकार कि ओर से उसे एक प्रमाणपत्र और मेडल दिया जाता है. हालांकि, इसके साथ कोई धनराशि नहीं मिलती. लेकिन इस सम्मान के साथ कई खास सुविधाएं जरूर मिलती हैं.
कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं
जिन लोगों को जीवित रहते भारत रत्न मिलता है उन्हें इस अवॉर्ड के साथ कई तरह की खास सुविधाएं मिलती हैं. इसमें रेलवे की ओर से मुफ्त यात्रा भी शामिल है. इसके अलावा इन्हें कई अहम सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए न्योता भी मिलता है. वहीं भारत सरकार इन्हें वॉरंट ऑफ़ प्रेसिडेंस में जगह देती है.
प्रोटोकॉल में क्या मिलता है
जिन लोगों को भारत रत्न मिलता है उन्हें प्रोटोकॉल में भी काफी सुविधाएं मिलती हैं. इन्हें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, पूर्व राष्ट्रपति, उपप्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस, लोकसभा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता के बाद प्रोटोकॉल में जगह मिलती है. जिन लोगों को भारत रत्न मिलता है उन्हें राज्य सरकारों की ओर से भी कई तरह की खास सुविधाएं मिलती हैं.
मरणोपरांत पहली बार कब दिया गया भारत रत्न?
आपको बता दें, 1955 के दौरान भारत रत्न देने के नियमों में बदलाव किया गया और इसमें मरणोपरांत सम्मानित करने का प्रावधान भी जोड़ा गया. मरणोपरांत भारत रत्न देने की बात करें तो सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सम्मानित किया गया. उन्हें 1966 में भारत रत्न दिया गया. हालांकि, उससे पहले ही ताशकंद में उनका निधन हो गया था. अब तक 16 शख्सियत को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया है. कर्पूरी ठाकुर ऐसे 17वें शख्स हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के वो शहर जहां नहीं है पॉल्युशन, खुली हवा में सांस लेकर कैसा लगता है...