KBC Entry As An Audience: केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शो है. इसे होस्ट करते हैं बॉलीवुड के महा नायक अमिताभ बच्चन. साल 2000 में पहली बार केबीसी का शो टेलीविजन पर प्रसारित किया गया था. तो वहीं इस साल यानी 2024 में कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन चल रहा है. केबीसी में हिस्सा लेना बहुत से लोगों की ख्वाहिश होती है.


लेकिन बतौर कंटेस्टेंट कुछ ही लोगों की यह ख्वाहिश पूरी हो पाती है. तो वहीं बहुत से लोग केबीसी में सिर्फ बतौर दर्शक भी जुड़ना चाहते हैं. लेकिन इसके लिए क्या प्रक्रिया होती है उन्हें मालूम नहीं होता क्या इसके लिए कोई फीस चुकानी होती है. चलिए आपको बताते हैं कौन बनेगा करोड़पति के दर्शक दीर्घा में किस तरह आप बैठ सकते हैं.


नहीं होता कोई तय नियम


अगर आपको लगता है केबीसी में जाने के लिए प्रक्रिया होती है तो बता दें ऐसा नहीं है. केबीसी में ऑडियंस को लाने की कोई प्रक्रिया नहीं होती है. इसमें 80 से 100 के करीब दर्शक मौजूद होते हैं इनमें से ज्यादातर लोग सो में हिस्सा लेने वाले 10 कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले या उनके दोस्त होते हैं. इन लोगों के अलावा और किसी को शो में एंट्री मिल पाना काफी मुश्किल होती है क्योंकि सो मैं दर्शकों के लिए उतनी जगह नहीं होती. इसीलिए अगर आप चाहते हैं कि आप केबीसी शो में बतौर दर्शक शामिल हो पाए. तो इसके लिए जरूरी है आपका कोई दोस्त या कोई परिवार का सदस्य शो में बात और कंटेस्टेंट पहुंच पाए.


यह भी पढ़ें:  ग्रीन या ब्राउन ही क्यों होती है बियर की बोतल, क्या रंग से टेस्ट पर पड़ता हैं कुछ असर?


पेड ऑडिंयस नहीं होती


कौन बनेगा करोड़पति रियलिटी शो भले ही है. लेकिन इसमें पेड ऑडियंस को जगह नहीं मिलती. शो की प्रोडक्शन टीम ही यह तय करती है. कौन है इस समय बतौर दर्शक शामिल होगा. बता दें अगर आपका कोई जान पहचान का व्यक्ति इस शो की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा है. तब भी आप बतौर दर्शक कौन बनेगा करोड़पति में जुड़ सकते हैं. हालांकि इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. 


यह भी पढ़ें: भारत के अलावा इन देशों में भी चलता है रुपया, नाम जान लीजिए आज


जैसा कि हमने आपको बताया इसके लिए कोई प्रक्रिया नहीं होती. और ना ही इसमें पेड़ ऑडियंस को जगह दी जाती है. इसी वजह से किसी के लिए भी  केबीसी में एंट्री करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन आप चाहे तो केबीसी शो में दर्शक के तौर जुड़ने के लिए चैनल को मेल कर सकते हैं. अगर चैनल आप की रिक्वेस्ट मान लेता है तो आप शो में जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: क्यों दुनिया की सबसे बुद्धिमान प्राणी कहलाती है छोटी सी मधुमक्खी? जानिये इनमें क्या होता है खास