अगर आप आने वाले जून जुलाई के महीने में अपने हॉलिडे डेस्टिनेशन की जगह ढूंढ रहे हैं या अपनी छुट्टियों को अच्छे से मनाना चाहते हैं तो आपको अपने देश भारत में ही कुछ ऐसी जगह मिल जाएंगे... जहां आप विदेशों से ज्यादा घूमने का मजा ले सकते हैं. आपको बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, केरल 2023 में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 2023 में घूमने की 52 जगहों की सूची में एक नाम केरल का भी है. भारत का केरल पहले से ही प्राकृतिक रूप से बेहद आकर्षक है, लेकिन अब न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ने पर्यटकों को भारत में केरल की ओर खींचने पर मजबूर कर दिया है.


न्यूयॉर्क टाइम्स की सूची में केरल एकमात्र भारतीय राज्य


पिछले साल न्यूयॉर्क टाइम्स ने पर्यटकों के लिए 50 टूरिस्ट स्पॉट की खोज की... जिसमें भारत के केरल का नाम शामिल है. वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स की सूची में 52 स्थलों के अंदर भारत के केरल का नाम भी शामिल किया गया. 2023 में पर्यटकों के लिए छुट्टियां मनाने के हिसाब से भारत का केरल बेहद अच्छा स्थान माना गया. न्यूयॉर्क टाइम्स्स में रिपोर्ट को भारत के दक्षिणी राज्य के रूप में दिखाया गया. भारत के केरल को न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में पर्यटक तौर के स्थल पर कई पैमानों पर देखा गया. जिसमें केरल का भोजन, समुंद्र के तटों को देखा गया. वहीं केरल के अंदर त्योहारों को भी इस पैमाने में लिया गया कि पर्यटक भारत के केरल में घूमने के साथ-साथ त्योहार का भी मजा ले सकें. इसलिए न्यूयॉर्क टाइम्स की सूची में भारत के केरल को एक अच्छे पर्यटक स्थल के तौर पर जगह दी गई.


पर्यटकों को पसंद आएगा केरल का यह गांव


न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में केरल के एक गांव का भी जिक्र है... ये गांव वैंम्बनाड़ झील के किनारे बसा हुआ है. इस गांव में होने वाली बहुत ही मजेदार गतिविधियों का जिक्र किया गया है... जिसमें पर्यटक बहुत अच्छे से हिस्सा ले सकते हैं. जिसमें नारियल के रेशों से रस्सी बुनना, ताड़ के पेड़ों पर चढ़ना शामिल है. पर्यटक केरल में घूमने के साथ-साथ पारंपरिक नाट्य का भी मजा ले सकते हैं. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो आपके लिए भारत में यह सबसे अच्छी जगह साबित हो सकती है.


यह भी पढ़ें : NHS ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी दवाई... इतने करोड़ है इसकी कीम