Delhi Khujli Gang: बाजार में चलते वक्त खुजली हो जाना बेहद आम बात है. बारिश में कई वैक्टेरिया हमारे शरीर पर चिपक जाते हैं जिनकी वजह से हमें खुजली का एहसास हो सकता है, लेकिन बता दें कि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं. हां ये आम बात तो है लेकिन अब इसी आम सी लगने वाली बात का इस्तेमाल एक चोरी करने वाली गैंग के द्वारा किया जा रहा है. दरअसल दिल्ली में एक बार फिर खुजली गैंग एक्टिव हो गया है. ये बड़े ही अलग तरीके से लोगों का सामान चुराता है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.


दिल्ली में एक्टिव हुआ खुजली गैंग


दिल्ली में  लगभग 12 साल पहले खुजली गैंग एक्टिव था, अब एक बार फिर ये गैंग अपने पुराने तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा है. दरअसल किसी व्यक्ति का सामान चोरी करने के लिए ये गैंग पहले उसपर पाउडर छिड़कता है और फिर उसके शरीर में खुजली शुरू होने का इंतजार करता है. जब उस व्यक्ति के शरीर में खुजली शुरु हो जाती है तो ये गैंग उसका सामान ले भागता है.


कहां सामने आई पहली घटना?


दिल्ली के सदर बाजार में इस तरह का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति सदर बाजार से जा रहा था, तभी उस पर किसी ने पाउडर डाल दिया. जैसे ही वो व्यक्ति आगे की ओर बढ़ा तो उसके शरीर में खुजली होने लगी. उसने कार की आड़ लेकर अपनी शर्ट उतार दी और खुद को साफ करने में लग गया. इसके बाद जैसे ही वो व्यक्ति अपने शरीर को साफ करने में व्यस्त हुआ, तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका घेरा बनाया और उसमें से एक चोर ने पीड़ित के सामान पर हाथ साफ कर दिया. ये घटना सदर बाजार में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.


कहा जा रहा है कि दिल्ली के सदर बाजार इलाके में खुजली गैंग फिर से एक्टिव हो गया है. इस गैंग के सदस्य रास्ते से गुजर रहे लोगों पर पाउडर डालते हैं और फिर उनका सामान चुराते हैं. हालांकि फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन खुजली गैंग के फिर से सक्रिय होने पर स्थानीय व्यापारियों में खासी दहशत का माहौल है.                  


यह भी पढ़ें: National Tequila Day: इस शराब का नाम कैसे पड़ गया टकीला, ये है इसके पीछे का कारण