(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऐसी है किम जोंग उन की बुलेटप्रूफ ट्रेन...शराब, शाही बेडरूम और लेडी वर्कर सहित रहती हैं ये सुविधाएं
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने यूक्रेन दौरे पर एक ट्रेन से सफर किया. जिसके बाद लोगों ने इस ट्रेन की तुलना किम जोंग उन की ट्रेन से करनी शुरू कर दी.
Train Of Kim Jong Un: अपने अजीबों-गरीब कानूनों और हरकतों की वजह से नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग अक्सर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहते हैं. लेकिन इसके साथ ही उनकी ट्रेन यात्राएं खूब चर्चित हैं. इसी बीच हाल ही में उनकी ट्रेन चर्चा में आई. इंटरनेशनल मीडिया में किम जोंग उन की ट्रेन के बारे में कई चीजें बताई जा रही हैं. यह ट्रेन इतनी आलीशान है कि आप इसे एक चलता फिरता शाही घर के सकते हैं, जिसमें हर तरह की सुविधाएं हैं. इस ट्रेन में दुनिया की सबसे महंगी शराब से लेकर सबसे अच्छा खाना और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
इसलिए है चर्चा में
दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने यूक्रेन दौरे पर एक ट्रेन से सफर किया. जिसके बाद लोगों ने इस ट्रेन की तुलना किम जोंग उन की ट्रेन से करनी शुरू कर दी. हालांकि, किम जोंग उन बहुत कम यात्राएं करते हैं, लेकिन वो अक्सर अपनी शाही ट्रेन से ही सफर करते हैं.
ट्रेन में होती हैं ये सुविधाएं
साल 2019 में किम जोंग उन इसी ट्रेन से वियतनाम पहुंचे थे. इससे पहले वो चीन तक का सफर भी कर चुके हैं. यह ट्रेन पूरी तरह से बुलेट पूफ्र और आम ट्रेनों से काफी भारी है. इसमें महीनों का राशन, शराब और दवाओं भंडार रहता है. ट्रेन में शाही बेडरूम का बंदोबस्त भी है. हालांकि, बुलेट पूफ्र होने की वजह से ट्रेन काफी वजनी है, इसलिए यह तेजी से नहीं चल पाती है.
आम स्टेशनों पर नहीं रुकती
इस ट्रेन की एक खास बात यह है कि यह ट्रेन बाकी ट्रेनों की तरह आम स्टेशनों पर नहीं रुकती, बल्कि इसके लिए अलग से स्टेशन हैं ताकि तानाशाह पर किसी तरह का खतरा न आए. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रेन में 22 बोगियों हैं और हर बोगी में विशाल बाथरूम व डायनिंग हैं. ट्रेन की हर बोगी में लेडी वर्कर भी मौजूद रहती हैं. इस ट्रेन से सफर कर रहे लोग आमतौर पर या तो किम के परिवारवाले होते हैं या किम खुद. ट्रेन के साथ हमेशा एक सैन्य दस्ता चलता है. वैसे तो इस ट्रेन की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर आती रहती हैं, लेकिन तब भी यह ट्रेन लोगों के लिए रहस्यमय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें - हर दिन टेक्नोलॉजी आपका इतना समय बचा लेती है और इतना बर्बाद करती है? स्टडी में हुए ये खुलासे