ये महिला लेती है सबसे तेज़ डकार...ऐसा लगता है जैसे बादल गरज रहे हैं
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मानें तो विंटर की ये डकार 9 सेकंड लंबी थी. हालांकि, सबसे लंबे देर की डकार का रिकॉर्ड मिशेल फोर्गियोन के नाम है जो 1 मिनट 13 सेकंड लंबी थी.
डकार लेना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. अक्सर पेट में जमा गैस जब मुंह के रास्ते बाहर आती है तो डकार की आवाज निकलती है. हालांकि, डकार की आवाज इतनी तेज नहीं होती है कि वो दूर खड़े किसी इंसान को सुनाई दे. लेकिन इस महिला ने दुनिया की सबसे तेज डकार लेकर ये साबित कर दिया कि डकार से भी किसी को बहरा बनाया जा सकता है.
कौन है ये महिला?
हम जिस महिला की बात कर रहे हैं वो अमेरिका के मैरीलैंड की रहने वाली हैं. इनका नाम है किम्बर्ली किमिकोला विंटर. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, किम्बर्ली किमिकोला विंटर की डकार दुनिया की सबसे तेज डकार है. उनकी डकार 107.3 डेसिबल तक थी. आपको बता दें, इससे पहले दुनिया की सबसे तेज डकार का रिकॉर्ड इटली की एलिसा कैग्ननोनी ने बनाया था. उनकी डकार 107 डेसीबल तक थी. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का कहना है कि किंबर्ली की डकार हैंड ब्लेंडर (70-80 dB), इलेक्ट्रिक हैंड ड्रिलर (90-95 dB) और कई मोटरसाइकिलों (100-110 dB) से भी ज्यादा तेज है.
कैसे बनाया तेज डकार का रिकॉर्ड?
किंबर्ली का कहना था कि उन्होंने इतनी तेज डकार लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए बीयर और कॉफी के साथ ढेर सारा नाश्ता किया था. इसके अलावा किंबर्ली विंटर ने अपनी ये डकार लोकप्रिय रेडियो टॉक शो इलियट इन द मॉर्निंग के दौरान लाइव रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया. इस शो को डीजे इलियट सेगल होस्ट कर रहे थे. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की मानें तो विंटर की ये डकार 9 सेकंड लंबी थी. हालांकि, सबसे लंबे देर की डकार का रिकॉर्ड मिशेल फोर्गियोन के नाम है जो 1 मिनट 13 सेकंड लंबी थी. उन्होंने ये रिकॉर्ड 2009 में बनाया था.
हालांकि, विंटर की डकार ध्वनि के मामले में सबसे तेज थी. अगर आपको लगता है कि आप विंटर के डकार का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो आप इसके लिए कोशिश जरूर कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पहले ढेर सारी प्रैक्टिस करनी होगी और फिर इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सामने साबित करना होगा.
ये भी पढ़ें: Pakistan Economy: पाकिस्तान अब गांजे से बूस्ट करेगा अपनी इकोनॉमी, क्या आप जानते हैं वहां गांजे को लेकर क्या हैं नियम?