जब किसी को Kiss करते हैं तो 146 मसल्स काम करती हैं, बॉडी में ये होते हैं बदलाव!
Kiss Facts: किस को आप इमोशनल एक्टिविटी मानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस वक्त आप किस करते हैं तो इसका बॉडी पर भी असर पड़ता है.
किसी से भी प्यार के इजहार का साइन होता है Kiss. चाहे वो किस गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की बीच हो या फिर किसी मां-बेटे के बीच हो. किस के जरिए दो लोग आपस में जुड़ाव महसूस करते हैं और इससे ना सिर्फ आप इमोशनली अटैच होते हैं, बल्कि इस प्रोसेस में बॉडी की कई मसल्स शामिल होती हैं. तो ऐसा नहीं है कि किस का खेल सिर्फ होठों तक सीमित है, बल्कि इसमें दिमाग से लेकर शरीर के कई हिस्से काम में आते हैं और उसके बाद एक किसिंग एक्टिविटी होती है.
Psychology Gordon Gallup of the University of Albany के डॉक्टर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार किस करने से चेहरे की कई मांसपेशियां इनवॉल्व होती है और मजबूत भी बनती है. एक किसिंग प्रोसेस में 34 फेशियल मसल्स और 112 पोस्टुरल मसल्स शामिल होती हैं. अब आम समझ सकते हैं कि जब कोई किस करता है तो उसके शरीर में क्या बदलाव होता है और बॉडी किस तरह से रिएक्ट करती है. इसमें सबसे ज्यादा सर्कुलर मसल्स शामिल होती है.
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि महिलाओं के लिए पुरुषों की तुलना में किस का टेस्ट ज्यादा अहमियत रखता है. पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का कहना किसिंग में उस दौरान आ रही स्मैल भी काफी अहमियत रखती है. इसके अलावा पुरुषों की लार में हार्मोन टेस्टोस्टेरोन होता है, जो सेक्सुअल लाइफ में काफी अहम होता है.
किस करने के भी हैं कई फायदे
अगर किस करने के फायदों की बात करें तो इससे हाइपर सेंसिटिविटी कम होती है और एंटीबॉडीज भी डवलप होती है और इससे आपकी इम्युनिटी बढ़ती है. इसके अलावा किस करने के बाद हैप्पी हार्मोंस भी रिलीज होते हैं और स्ट्रेस दूर करने में भी काफी मदद मिलती है. इसके अलावा फेसियल मांसपेशियों को काफी फायदा पहुंचता है.
ये भी पढ़ें- इस गांव में फ्री में मिलता है दूध, इसकी वजह काफी पुरानी है! पढ़िए क्यों कोई भी पैसा नहीं लेता