लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वालों की एक शिकायत रहती है कि वो अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं. फोन पर बात करना ही एक सहारा रह जाता है, लेकिन अब बाजार में एक ऐसी मशीन आ गई है, जो आपको अपने पार्टनर को अपने पास होने का फील करवा पाएगी. दरअसल, ये मशीन है लॉन्ग डिस्टेंस किसिंग मशीन. जी हां, सीधे शब्दों में कहें तो किस करने वाली मशीन. इस मशीन से होता क्या है कि कपल एक दूसरे को दूर बैठे कहीं से भी किस कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस मशीन से किस करने का फील वैसा ही होता है, जैसा कि असली में होता है. 


ये बात सुनकर आपके दिमाग में भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए होंगे कि आखिर ये मशीन कैसे काम करती है और आखिर इसमें ऐसा क्या है, जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि यह आपको असली किस का फील करवाती है. तो जानते हैं आपके सभी सवालों के जवाब, जिन्हें जानने के बाद आप भी कहेंगे कि आखिर क्या कमाल की मशीन बनाई गई है... 


किसने बनाई है ये मशीन?


इस मशीन के काम करने के तरीके के बारे में बताने से पहले आपको बताते हैं कि आखिर ये बनाई किसने है. दरअसल, कहा जाता है कि आवश्कता ही आविष्कार की जननी होती है और इस आविष्कार में भी कुछ ऐसी है. एक भाईसाब हैं, जिनका नाम है Zhao Jianbo. जब कोरोना आया तो वो लॉकडाउन की वजह से अपनी गर्लफ्रेंड से मिल नहीं पा रहे थे और उन्हें काफी मिस कर रहे थे. अपने गर्लफ्रेंड को अपने पास फील करने के लिए उन्होंने ये मशीन बना दी. अब Siweifushe नाम का स्टार्टअप इस मशीन को बना रहा है.


रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मशीन का नाम भी MUA है. मुआ वो साउंड है, जो कि किस करते वक्त निकलता है, इसलिए इसका नाम भी किस पर ही रखा गया है. कोरोना में लंबे वक्त तक गर्लफ्रेंड से ना मिल पाने की वजह से यह आविष्कार हुआ है. अब इस मशीन की इतनी डिमांड है कि जैसे ही जनवरी में उन्होंने इस रिलीज किया, उसके बाद  सिर्फ दो हफ्ते में 3000 मशीनें बिक गई हैं. इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा ऑर्डर आ चुके हैं. अब लोग इस मशीन को पसंद कर रहे हैं. अगर कीमत की बात करें तो ये 260 युआन में खरीदी जा सकती है और भारत के पैसों के हिसाब से इसके लिए करीब 3000 रुपये देने होंगे. 


कैसे करती है काम?


अब जानते हैं कि ये कैसे काम करती है और किस वजह से इसे रियल किस से कंपेयर किया जा रहा है.  इस डिवाइस को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस के जरिए अलग-अलग स्थान होने पर दो लोग किस कर सकते हैं. इसमें एक मशीन होती है, जिसे फोन से ऐप के जरिए कनेक्ट किया जाता है. मशीन दिखने में दो इंसान के होठ की तरह ही है, जो रियल किस का फील करवाने के लिए बेहतर है. यह सेंसर के आधार पर काम करती है. दरअसल, जब पार्टनर मशीन को किस करता है तो सेंसर उस डेटा को दूसरी मशीन को पास करते हैं और वहां उस मशीन में वैसे ही रिएक्ट होता है, जैसे कि कोई व्यक्ति पहली मशीन में करता है. 


फिर जिस हिसाब से कोई पार्टनर रिएक्ट करता है, उसी हिसाब से दूसरे पार्टनर को अनुभव करता है. यहां तक तापमान आदि भी वैसे ही फील होता है. इसमें रियल किस की तरह लगता है और आपको पार्टनर के होठों का फील होता है, क्योंकि यह मशीन दूसरे पार्टनर के रिएक्ट को सेंसर के जरिए पहुंचाता है.