क्यों नेक पर किस होता है कपल का सबसे फेवरेट, जानिए यहां ऐसा क्या होता है?
Kiss On The Neck: कभी आपके मन में ख्याल आया कि कपल्स की गर्दन पर किस करना फेवरेट जगह क्यों मानी जाती है. नहीं पता तो चलिए फिर आपको बताते हैं क्यों कपल्स को नेक पर किस करना ज्यादा पसंद होता है.
![क्यों नेक पर किस होता है कपल का सबसे फेवरेट, जानिए यहां ऐसा क्या होता है? kissing on neck is the favourite things of couple know the reasons behind it क्यों नेक पर किस होता है कपल का सबसे फेवरेट, जानिए यहां ऐसा क्या होता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/38bf81f7efdb7756b493227b78b7a1c21715602639563907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiss On The Neck: किस करना किसी के प्रति अपने प्यार को जाहिर करना होता है. तो वहीं साइंस कहता है कि किस करने से स्ट्रेस कम होती है. शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर किस करने के अलग-अलग मतलब होते हैं. आपने अक्सर फिल्मों में भी देखा होगा और भी कई जगह भी देखा होगा.
कपल्स एक दूसरे की गर्दन पर किस करते हैं. लेकिन कभी आपके मन में ख्याल आया कि कपल्स की गर्दन पर किस करना फेवरेट जगह क्यों मानी जाती है. नहीं पता तो चलिए फिर आपको बताते हैं क्यों कपल्स को नेक पर किस करना ज्यादा पसंद होता है.
गर्दन में तांत्रिकाएं करती है प्रभाव
गर्दन पर किस करना पुरुष और महिला दोनों को ही पसंद होता है. इसके पीछे साइंस का लॉजिक भी है. दरअसल गर्दन हमारे शरीर का ऐसा स्थान होता है. जहां बहुत सी तंत्रिकाओं यानी नर्व्स के छोर होते हैं. इसलिए यह एरिया काफी सेंसिटिव होता है. यहां किस करने से पूरे शरीर पर प्रभाव पड़ता है. इसलिए कपल को नेक पर किस करना ज्यादा पसंद होता है. क्योंकि यह उनके रोमांस के लेवल को और ऊपर पहुंचा देता है.
बढ़ा देता है एक्साइटमेंट
जब आप कोई काम कर रहे होते हैं. अगर उस काम को लेकर आप एक्साइटेड होते हैं. तो आप उस काम नें फिर ज्यादा एफर्ट लगाते हैं. गर्दन पर किस करना और खास तौर पर महिलाओं की गर्दन पर किस करना उनकी एक्साइटमेंट के लेवल को बढ़ा देता है. यह उनका मूड टर्न ऑन कर देता है. अगर किसी का कपल के रोमांस में एक्साइटमेंट कम है. तो नेक किस से एक्साइटमेंट को बढ़ाया जा सकता है.
सुगंध करती है आकर्षित
सुगंध का जीवन में बेहद महत्व. और यही कारण है कि दुनिया में लाखों रुपये के परफ्यूम बिकते हैं. महिला अक्सर गर्दन और उसके आसपास के एरिया पर अच्छे से परफ्यूम स्प्रे करती है. ऐसे में जब अपने पार्टनर के साथ होती है. तब उस परफ्यूम की सुगंध उन्हें अपनी और आकर्षित करती है. यह भी एक कारण है जिस वजह से कपल को नेक पर किस करना अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी कभी कभी लगता है कि फोन आ रहा है, मगर ऐसा होता नहीं है! ये किसी बीमारी की वजह से तो नहीं है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)