Camikara Rum: भारत में काफी लोग शराब पीते हैं. मार्केट में तरह-तरह की शराब उपलब्ध हैं. जिनमें व्हिस्की, वोदका और रम का खूब सेवन किया जाता है. रम की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा मशहूर रम है ओल्ड मॉन्क. यह इंडियन ब्रांड है. काफी लोगों को ओल्ड मॉन्क बेहद पंसद है. लेकिन अब ओल्ड मॉन्क नहीं भारत में एक और रम आ गई है. जिसने ओल्ड मॉन्क के लिए कड़ी टक्कर खड़ी कर दी है. इस रम का नाम है कैमिकारा. जो कि भारतीय ब्रांड है. जिसे पिकाडिली डिस्टिलरीज द्वारा बनाया जाता है. चलिए जानते हैं कैमिकारा रम के बारे में. 


भारत की पहली लग्जरी श्री 


पिकाडिली डिस्टिलरीज द्वारा बनाई जा रही कैमिकारा रम ने हाल ही में आयोजित हुई रम एंड कैचाका मास्टर्स 2024  कंपटीशन में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके साथ एग्रीकोल ओल्ड रम श्रेणी में इस रम को फर्स्ट स्थान मिला. 


कैमिकारा दुनिया भर में बेहतरीन रम मानी जाती है. यह गन्ने के रस से बनाई जाती है. पंजाब में शराब बनाने के लिए पहले गाने का इस्तेमाल किया जाता था. उसी शैली के आधार पर कैमिकारा रम बनाई जा रही है. इसमें किसी भी तरह का शुगर इस्तेमाल नहीं होता है. यह बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से बनाई जाती है. इसे भारत की पहली लग्जरी रम भी कहा जाता है. 


देश की मिट्टी की याद दिलाएगी


पिकाडिली डिस्टिलरीज के संस्थापक सिद्धार्थ शर्मा ने एएनआई से बात करते हुए कि हम देश में लोगों की सोच को बदलना चाहते हैं कि राम एक सस्ती शराब होती है. इसलिए हमने भारत में शुद्ध गाने से बनने वाली राम बनाई है. जिसमें आपको भारत की  मिट्टी की खुशबू आएगी. क्वालिटी के मामले में यह रम दुनिया की सभी तगड़ी रमों को तागड़ी टक्कर दे रही है.  कैमिकारा रम की कीमत की बात की जाए तो 750 मल की 12 साल पुरानी केमिकल आराम 6200 रुपये की आती है. तो वहीं हरियाणा में यह सस्ती पड़ जाती है. अब ओल्ड मैन की जगह बहुत से लोग इसका सेवन कर रह हैं. 


यह भी पढ़ें: यहां हल्‍दी से होली खेलने की सद‍ियों पुरानी परंपरा, होली उत्सव में करते हैं लोकनृत्‍य