जानिए दुनिया की उस जगह के बारे में, जहां कपड़े पहनकर जाने में है मनाही?
आप ऐसी जगहों के बारे में शायद ही जानते हों जहां कपड़े पहनकर जाने की मनाही है. यहां आने वाले विज़िटर्स पब से लेकर रेस्तरां तक बिना किसी संकोच के कपड़ों के बिना जा सकते हैं.
दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो पूरी तरह चौंका कर रख देती हैं. वहीं कुछ कल्चर ऐसे बनाए गए हैं जो आश्चर्य में डाल देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक कल्चर के बारे में बताने वाले हैं. जिसे जानकर शायद आप भी चौंक जाएं. दरअसल हम आपको न्यूडेस्ट सिटी के बारे में बताने वाले हैं. जिसे दुनिया एक मात्र ऐसे शहर के बारे में जाना जाता है. जहां लोग न्यूड टूरिज़्म के लिए आता है.
इस शहर में बिना कपड़ों के आते हैं लोग
दरअसल हम जिस शहर के बारे में आपसे बात कर रहे हैं वो Cap D’Adge नाम का फ्रेंच शहर है. जो Mediterranean कोस्ट के पास मौजूद है. इस शहर को अपनी अनोखी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. ये दुनिया का ऐसा ओपन डेस्टिनेशन है, जहां आकर आप पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाई जाती है. सबसे ज़्यादा इस शहर को हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है.
बिना कपड़ों के घूमते हैं लोग
इस शहर में लोगों को बिना कपड़ों के घूमने की आज़ादी है. खूबसूरत बीचेज के मशहूर इस शहर में समंदर के किनारे का नजारा ही अलग होता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यहां लोग बीच के अलावा रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट में भी बिना एक भी कपड़ा पहने घूम सकते हैं. यदि आपको यहां बाल कटवाने हैं या बेकरी से कुछ सामान ख़रीदना होता है या फिर एक्सरसाइज़ करनी होती है तब भी यहां किसी भी तरह के कपड़े पहनने की पाबंदी नहीं रहती है.
बड़ी संख्या में यहां आते हैं टूरिस्ट
हर साल गर्मियों में Cap D’Adge शहर में सैलानियों की चहल पहल रहती है. एक अनुमान के अनुसार, यहां हर साल 50 हज़ार सैलानी आते हैं. गर्मियों में यहां आने वाले ज्यादातर सैलानी फ़्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली, अमेरिका, डेनमार्क और कनाडा से होती है. यहां हनीमून के लिए आन वाले कपल्स कहते हैं कि वो इस अनुभव के जरिए अपने रिश्ते को फ़्रेश और स्टीमी बनाए रखना चाहते हैं. ये काफ़ी अच्छा अनुभव होता है.
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल फ्लाइट्स की एयर होस्टेस की कितनी होती है सैलरी? क्या उन्हें भी हर बार लेना होता है वीजा?