हर कोई बीच पर टाइम स्पेंड करना पसंद करता है और अगर कोई गया नहीं है तो वहां जाना पसंद करता है. वैसे बीच लाइफ को लेकर लोगों के मन में अलग अलग भ्रम होते हैं और हर बीच के अपने नियम भी अलग होते हैं. हर बीच अलग-अलग मूड के लिए फेमस है. लेकिन, दुनिया में कई ऐसे बीच भी है, जो बीच पर आने वाले लोगों को कपड़ों की वजह से फेमस है. दरअसल, इन बीच के लिए कहा जाता है कि यहां आने वाले लोगों को बीच पर कपड़े पहनने की इजाजत नहीं होती है. 


बता दें कि इन बीच को 'क्लोथिंग-ऑप्शनल' या न्यूड बीच कहा जाता है. इनमें कई बीच न्यूड बीच के तौर पर कानूनी भी हैं, जहां बिना कपड़ों के या कम कपड़ों के घूमा जा सकता है. लेकिन आपको ये बता दें कि यहां कपड़ों के अलावा फोटो क्लिक करने से जुड़े कई नियम भी होते हैं यानी वहां किसी दूसरी फोटो की क्लिक नहीं की जा सकती है. तो आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया के कौन-कौन से बीच न्यूडिटी के लिए फेमस है और कपड़े ना पहनने की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. तो जानते हैं किन बीच पर कपड़े ना पहनने की बात कही जाती है. 


हॉलोवर बीच, फ्लोरिडा, USA: हॉलोवर बीच मियामी, फ्लोरिडा का सबसे चर्चित बीच है, जिसे क्लोथिंग ऑप्शनल बीच कहा जाता है. इसके अलावा यूएस में कई और ऐसे ही बीच हैं. 


Cap d'Agde, फ्रांस: Cap d'Agde फ्रांस में है, जिसे दुनिया के न्यूड बीच में से एक माना जाता है. 


प्लाया जिपोलाइट, मेक्सिको: प्लाया जिपोलाइट एक लोकप्रिय क्लोथिंग फ्री बीच है, जो मेक्सिको के ओक्साका राज्य में है.


प्रिया डो पिन्हो, ब्राजील: प्रिया डो पिन्हो दक्षिणी ब्राजील में सांता कैटरिना का एक न्यूड बीच है. 


समुराई बीच, ऑस्ट्रेलियाः समुराई बीच भी वो बीच है, जहां बिना कपड़े जाने की भी इजाजत होती है. ये पोर्ट स्टीफंस, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया में है.


बता दें कि इन बीच में एंट्री को लेकर भी कई तरह के नियम होते हैं और कपड़े को लेकर गाइडलाइंस होती है, जिन्हें फॉलो करना होता है. 


यह भी पढ़ें- जानिए उन देशों के बारे में, जहां होता है कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल