Flights Rules: आपने ट्रेन में देखा होगा कि कुछ लोग अपने साथ काफी सामान लेकर जाते हैं, लेकिन फ्लाइट में ऐसा नहीं होता है. फ्लाइट में अपने साथ ले जाने वाले सामान और लगेज में जाने वाले सामान को लेकर अलग-अलग नियम होते हैं. इन नियमों में यह भी तय है कि आप कितने किलो सामान अपने साथ ले जा सकते हैं या फिर लगेज में कितना सामान दे सकते हैं. इसके साथ ही कई ऐसे सामान भी होते हैं, जिन्हें आप अपने साथ कैरी नहीं कर सकते हैं और कुछ सामान को लगेज में नहीं दे सकते हैं. इसमें पावरबैंक आदि शामिल है. 


ऐसे में लोगों के मन में फ्लाइट के लगेज के नियमों को लेकर कई सवाल होते हैं. ऐसे ही एक कोरा यूजर ने सवाल पूछा था कि क्या कोई शख्स फ्लाइट में अपने साथ एक किलो घी ले जा सकते हैं. क्या आप जानते हैं घी को ले जाना संभव है या नहीं. आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर घी ले जाने को लेकर क्या नियम है...


क्या अपने साथ ले जा सकते हैं घी?


फ्लाइट में जब भी सफर करते हैं तो आपके पास दो तरह के बैगेज होते हैं. एक बैग तो आपने साथ फ्लाइट में सीट पर अपने साथ लेकर जाते हैं, जबकि एक चेकइन बैग होता है. जिसमें ज्यादा सामान रखा जा सकता है. ऐसे में अगर आप साथ सीट पर बैग में घी जाना चाहते हैं तो आपको इसकी अनुमति नहीं होती है. दरअअसल, आप अपने साथ कुछ सीमित मात्रा में ही लिक्विड ले जा सकते हैं और यह एक बोतल हो सकती है, जो भी ज्यादा बड़ी नहीं. कई कंपनियां तो अपने साथ सिर्फ 100 मिलीलीटर की बोतल की अनुमति देती है और आप बड़ी बोतल नहीं ले जा सकते हैं.


चेकइन बैग में ले जा सकते हैं


ऐसी स्थिति में एक साथ 2 किलो अपने साथ फ्लाइट में जाना मुश्किल है, लेकिन आप चाहें तो इसे चेकइन बैग में ले जा सकते हैं. चेकइन बैग में आप घी को अच्छे से पैक करके रख सकते हैं. उसमें आप अन्य लिक्विड की तरह ही इसे ले जा सकते हैं. जब भी इंटरनेशनल फ्लाइट में सफर करते हैं तो ऐसी बातों का खास ध्यान रखना होता है. किस तरह का सामान आप ले जा सकते हैं, इनके अलावा वजन को लेकर भी एयर कंपनियां नियम बनाकर चलती हैं.


यह भी पढ़ें - ट्रेन के एक पहिए का वजन कितना होता है? इंजन के पहियों में होता है ये अंतर