कई फिल्म सेलेब के नाम के आगे आपने फिल्म स्टार, मेगास्टार, सुपस्टार जैसे टर्म यूज होते हैं. कई स्टार्स के आगे तो सिर्फ स्टार लगाने से काम चल जाता है, लेकिन कई स्टार्स के आगे सुपर, मेगा ना जाने क्या क्या लगा होता है. ऐसे में सवाल है कि आखिर ये खास विशेषण किन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है और स्टार, सुपरस्टार, मेगास्टार आदि में अंतर क्या होता है. तो आज जानने की कोशिश करते हैं कि किस स्टार के लिए क्या इस्तेमाल किया जाता है. 


क्या होता है इन सब में अंतर?


दरअसल, ये किसी की लेगेसी या उसकी एक्सरपर्टिज को दर्शाने के लिए एक विशेषण होता है. यानी इन उपमाओं के जरिए किसी पब्लिक फेस की लेगेसी या उनकी लोकप्रियता को दर्शाने की कोशिश की जाती है. जैसे कोई फेमस पर्सनलिटी होती है तो उसके आगे स्टार लगा दिया जाता है. जैसे कोई फिल्म में काम  कर रहा है और उसकी लोकप्रियता बढ़ रही है तो उस शख्स के लिए स्टार का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, लोकप्रियता दर्शाने वाली इस कैटेगरी में स्टार सबसे छोटी उपमा मानी जा सकती है. 


अगर कोई शख्स लंबे समय से किसी एक फील्ड में काम कर रहा है और लोग उसे पंसद कर रहे हैं तो उसके लिए सुपरस्टार का इस्तेमाल किया जाता है. इस स्थिति में उस शख्स की लोकप्रियता काफी बढ़ जाती है और ग्लोबल स्तर पर भी लोग जानना शुरू कर देते हैं और वो इस फील्ड के टॉप स्टार्स में होते हैं. इस स्थिति में उन्हें सुपरस्टार कहा जाता है.


इसके बाद नंबर आता है मेगास्टार का. मेगास्टार सबसे सुपीरियर को कहा जा सकता है. जब कोई काफी ज्यादा फेमस हो जाता है और उस शख्स को सिर्फ एक फील्ड से जुड़े लोग ही नहीं, बल्कि वाइड स्तर पर लोग पसंद करने लग जाते हैं तो उसे मेगास्टार कहा जाता है. इस स्थिति में शख्स की ग्लोबल स्तर पर काफी लोकप्रियता बढ़ जाती है और हर वर्ग के लोग उनके फैन होते हैं तो उन्हें मेगास्टार माना जाता है. 


फिर क्या होता है रेबेल स्टार?


ऐसे ही कुछ स्टार्स के नाम के आगे रेबेल स्टार का इस्तेमाल किया जाता है. कई स्टार्स अपनी एक्टिंग के लिए काफी फेमस होते हैं, लेकिन उनके कई फेमस किरदार विलेन के तौर पर होते हैं. ऐसे में जो विलेन के तौर पर भी खास पहचान बनाते हैं, उन स्टार्स को रेबेल स्टार कहा जाता है. 


ये भी पढ़ें- गाड़ी का मालिक कौन है? गाड़ी के नंबर से ऐसा पता लगाया जा सकता है