सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देगा AI, इन चीजों में भी करेगा आपकी मदद
AI अब सिर्फ कहने की बात नहीं रही, ये लोगों के लिए कई क्षेत्रों में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है. चलिए जानते हैं कि किन क्षेत्रों में एआई का कैसे किया जा रहा है इस्तेमाल?
![सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देगा AI, इन चीजों में भी करेगा आपकी मदद know how many use of artificial intelligence ai in study medical and court fact सिर्फ सवालों के जवाब ही नहीं देगा AI, इन चीजों में भी करेगा आपकी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/5c89993e900f8f9c947d9fea947ef2691720527927140742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर पहलू से जुड़ता जा रहा है. नए-नए क्षेत्रों में भी इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है. जहां ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सोशल मीडिया पर काफी इस्तेमाल किया जाने लगा है वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, कोर्ट और रेलवे जैसी जगहों पर भी एआई का इस्तेमाल किया जाने लगा है. चलिए जानते हैं कि किन चीजों में एआई मदद कर रहा है.
इन चीजों में भी मददगार एआई
अमूमन एआई का इस्तेमाल अबतक सवालों के जवाब जानने और सोशल मीडिया पर देखा जा रहा था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब एआई सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कोर्ट हो, रेलवे हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र, एआई का इस्तेमाल हर जगह किया जाने लगा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर किन क्षेत्रों में इनका कैसे उपयोग किया जा रहा है?
स्वास्थ्य के क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल
स्वास्थ्य क्षेत्र में पांच तरीकों से एआई उपयोगी साबित हो रहा है. सबसे पहला तरीका चिकित्सा डेटा और तस्वीरों का विश्लेषण है. मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का लाभ उठाकर, चाहे वे सीटी स्कैन, एक्स-रे, रेटिना छवियां, और अन्य हों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिकित्सा छवियों और डेटा की व्याख्या करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
वहीं दवा की खोज और उसके विकास में भी एआई महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. एआई बड़े डेटासेट का विश्लेषण करने और उसे बेहतर बनाने की दिशा में भी उपयोगी है. वहीं तीसरा तरीका स्वास्थ्य सेवा को व्यक्तिगत बनाने के लिए भी एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. व्यक्तिगत चिकित्सा, जिसे सटीक चिकित्सा के रूप में भी जाना जाता है, में व्यक्ति की विशेषताओं के मुताबिक, उसकी देखभाल, चिकित्सा उपचार किया जा सकता है. वहीं चौथे तरीके में एआई की सहायता से पूर्वानुमान की सहायता से रोगी के उपचार में मदद लेना है और पांचवा तरीका सवालों के जवाब पाकर इस्तेमाल में लाना है.
कोर्ट के मामलों में उपयोगी
एआई का उपयोग न्यायिक मामलों का डाटा इकट्ठा करने और जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने में भी किया जाने लगा है. जर्मन अदालतों में इसका इस्तेमाल भी किया जाने लगा है. दरअसल एआई के इस्तेमाल से लंबित मामलों के प्रबंधन और उनके डेटा को इकट्ठा करने में काफी मदद मिली है. जिसके जरिये जल्दी मामलों को निपटाया जा रहा है.
टिकट बुक करने में भी सहायक
ट्रेन और फ्लाइट की टिकट बुक करने में भी अब एआई टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है. IRCTC ने यूजर्स की सुविधा के लिए हाल ही में AI चैटबॉट AskDisha 2.0 पेश किया है. AskDisha 2.0 को डिजिटल इंटरैक्शन टू सीक हेल्प एनीटाइम (Digital Interaction TO Seek Help Anytime) भी कहा जाता है. यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से उपयोग किया जाने वाला चैटबॉट है, जो CoRover.AI से संचालित किया जाता है. यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है और IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर मौजूद है.
इसके अलावा अब व्हाट्सअप पर ही फ्लाइट की टिकट बुक करने में भी मदद कर रहा है. हाल ही में एयरलाइन कंपनी IndiGo ने नए एआई फीचर को लांच किया है, जिसमें व्हाट्सअप पर ही मेसेज करके टिकट आसानी से बुक किया जा सकता है. वहीं आने वाले समय में ट्रेवलिंग के लिए और भी एआई के उपयोग देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब सैटेलाइट से खिंचवा सकते हैं अपने घर के आंगन की तस्वीर, बस करना होगा ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)