जानिए कितनी मजबूत है चीन की सेना, कितने खतरनाक हथियार हैं उसके पास
चीन की सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. चीन की सेना को पीपल्स लिबरेशन आर्मी कहा जाता है. वर्तमान में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में करीब 20 लाख के करीब एक्टिव सोल्जर हैं. चीन की सेना के पास 4950 टैंक हैं.
हिंदी चीनी भाई-भाई यह नारा आपने सुना होगा. एक जमाने में यह नारा भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने दिया था. इस नारे के बाद ही भारत और चीन के बीच एक युद्ध हुआ जिसमें भारत की हार हुई. इस हार के बाद भारत को अपना कुछ क्षेत्र गंवाना पड़ा था. साल 1962 में भारत और चीन के बीच हुए इस युद्ध में चीनी सी संख्या में भी ज्यादा थी और तकनीकी रूप से भारतीय सेवा से मजबूत भी थी.
उनके पास उसे जमाने के आधुनिक हथियार थे तो वहीं भारतीय सेवा 3 नाॅट 3 की राइफल से युद्ध में उतरी थी. खैर यह तो रही इतिहास की बातें. वर्तमान में भी चीनी सी संख्या में भारत से ज्यादा है. तकनीकी लिहाज से भी चीनी सी काफी ताकतवर मानी जाती है. आईए जानते हैं कितनी ताकतवर है चीनी सी और कौन से खतरनाक हथियार हैं उसके जखीरे में.
दुनिया की सबसे बड़ी सेना
चीन की सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. चीन की सेना को पीपल्स लिबरेशन आर्मी कहा जाता है. वर्तमान में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में करीब 20 लाख के करीब एक्टिव सोल्जर हैं. चीन की सेना के पास 4950 टैंक हैं और इसके पास 2800 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी का स्टॉक मौजूद है. चीन के रक्षा बजट की बात की जाए तो साल दर साल उसमें बढ़ोतरी हुई है.
2020 में जहां पूरे बजट का 6.6% रक्षा बजट में लगा था. तो वही यह 2021 में बढ़कर 6.8% हो गया था और 2022 में बढ़कर 7.1% हो गया था. अगर यूस डॉलर में इसे देखें तो चीन का रक्षा बजट कुल 225 अरब डॉलर का है. हालांकि अमेरिका के बजट का यह एक तिहाई ही है . लेकिन भारत से तुलना की जाए तो यह भारतीय रक्षा बजट से तीन गुना ज्यादा है.
यह खतरनाक हथियार हैं मौजूद
चीन के पास दुनिया के बेहतरीन आधुनिक हथियार मौजूद है. मिसाइ और बम वर्षक भी है. मिसाइलों में चीन के पास सबसे ताकतवर परमाणु ICBM मिसाइल DF-5 है. जिसकी क्षमता करीब 15,000 किलोमीटर है. इसके साथ ही हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल डॉन्गफेंग-ZF हथियार भी है. चीन के पास कम दूरी के लिए DF-15C, DF-15B, DF-15A, DF-11A, M20, BP-12A, P-12 और B-611M जैसी SRBM मिसाइलें हैं.
तो वहीं एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर भी चीनी सेना का हिस्सा है. जिसके उड़ाने की रेंज 8500 किलोमीटर है. अगर परमाणु हथियारों की बात की जाए तो साल 2023 तक चीन के परमाणु हथियारों की संख्या बढ़कर 500 से भी ज्यादा हो चुकी है.
यह भी पढ़ेें: पाकिस्तान का कोई भी नागरिक इस देश में नहीं जा सकता, अगर चला गया तो हो जाएगी कार्रवाई