Global Warming: भारत में इस बार गर्मी ने फरवरी महीने से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. भारत ही नहीं दुनिया के कई देश गर्मी की मार झेल रहे हैं. जहां एक ओर धरती के कुछ हिस्सों में सूखे जैसे हालात बन रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे शहर भी हैं जिनपर भविष्य में पानी में डूब जाने का खतरा मंडरा रहा है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग चिंता का विषय है. दुनियाभर के देश ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित हैं. इसी क्रम में वैज्ञानिक भी दावे कर चुके हैं कि अगर समुचित कदम न उठाए गए, तो दुनिया के कई खूबसूरत शहर पानी में डूब जाएंगे.


गर्मी का शहरों के डूबने से क्या लेना-देना?


1880 के बाद से औसत वैश्विक तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई. वैज्ञानिकों को आशंका है कि 2035 तक इसमें 0.3 से 0.7 डिग्री सेल्सियस तक की और वृद्धि हो सकती है. दरअसल, गर्मी बढ़ने या यूं कहें कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं. जिससे समुद्र के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. जो तेजी से कुछ शहरों के अस्तित्व को मिटाने की ओर बढ़ रहा है. 


बढ़ जाएंगी आपदाओं की घटनाएं


गर्मी बढ़ने के कारण धरती से पानी अधिक मात्रा में वाष्पीकृत होकर वायुमंडल में जाता है, जो भयंकर बारिश के रूप में नीचे गिरता है और बाढ़ जैसे हालात पैदा करता है. गर्मी बढ़ने पर इस तरह की घटनाएं बढ़ जाएंगी. साथ ही चक्रवात और तूफान जैसी घटनाएं भी बढ़ जाएंगी. इस तरह जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ कई और कारक भी शहरों के अस्तित्व के लिए खतरा बनेंगे. 


गर्मी से कैसे बढ़ रहा समुद्र का जलस्तर?


समुद्र का जलस्तर बढ़ने के लिए सीधे तौर पर बढ़ रही गर्मी जिम्मेदार है. दरअसल, गर्मी या ग्लोबल वार्मिंग के कारण समुद्र का जलस्तर दो मुख्य तरीकों से बढ़ता है. 


1. तापमान बढ़ने के कारण ग्लेशियर और भूमि-आधारित बर्फ तेजी से पिघलती हैं, इनका पानी जमीन से नदियों आदि के जरिए समुद्र तक पहुंचता है.


2. गर्मी के कारण थर्मल विस्तार प्रक्रिया के तहत गर्म पानी अधिक जगह लेता है, जिस वजह से समुद्र का आयतन बढ़ जाता है और उसका जल स्तर बढ़ जाता है.


इसके अलावा कुछ स्थानीय कारक भी समुद्र स्तर के तेजी से बढ़ने का कारण बन सकते हैं. जैसे समुद्र की धाराएं और डूबती हुई जमीन की सतह आदि.


यहां पढ़ें कौन-से हैं वो शहर - कई शहरों के लिए काल बन जाएगी ये गर्मी! ऐसे ही बढ़ती रही तो पानी में डूब जायेंगे ये शहर