जब बंदूक से गोली निकलती है तो उसकी स्पीड इतनी होती है कि पलक झपकते ही व्यक्ति की जान ले लेती है यानी गोली की रफ्तार इतनी होती है कि आप अपनी आंखों से देख नहीं पाएंगे. ऐसे में सवाल ये है कि बंदूक से निकलने वाली रफ्तार की गति क्या हो सकती है? बता दें कि बंदूक से निकलने वाली गोली की गति अलग-अलग प्रकार की बंदूकों पर निर्भर करती है. हर बंदूक की अपनी-अपनी खासियत होती है और बंदूक की विशेषताओं के अनुसार यह तय किया जाता है कि गोली की गति क्या हो सकती है. आज इस आर्टकिल में हम जानेंगे कि एक सामान्य बंदूक से निकली गोली की धार क्या हो सकती है.


बंदूक से निकलने वाली गोली की स्पीड कितनी होती है?


गोलियों की गति बंदूक के डिज़ाइन और बैरल की लंबाई पर भी निर्भर करती है. आमतौर पर किसी भी बंदूक से निकलने वाली गोली की गति 2500 फीट प्रति सेकंड मानी जाती है. आपको एक बात और बता दें कि कई लोग बंदूक और राइफल को एक ही समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. आप सोच रहे होंगे कि हमने राइफल का जिक्र क्यों किया, राइफल और बंदूक में बहुत अंतर होता है, बंदूक से निकलने वाली गोली की गति और राइफल से निकलने वाली गोली की गति में जमीन आसमान का अंतर होता है. इसका मतलब यह है कि राइफिल से चलने वाली गोली बंदूक से चलने वाली गोली की तुलना में तेज़ होती है.


तब तक लग चुकी होती है गोली


वहीं, आम इस्तेमाल में आने वाली राइफलों में 223 बोर रेमिंगटन राइफल की जैकेट वाली गोली की स्पीड सबसे ज्यादा होती है. इस गोली 3240 फीट प्रति सेकंड की स्पीड से निकलती है. यानि ध्वनि की गति तेज होती है. ध्वनि की गति 1100 फीट प्रति सेकंड मानी जाती है. जब तक गोली की आवाज आप तक पहुंचेगी तब तक गोली आपके शरीर में लग चुकी होगी.