फ्रिज और एसी का हिंदी में नाम नहीं जानते होंगे आप, सुनकर आ जाएगी हंसी
फ्रिज और एसी का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में होता है, लेकिन इन्हें हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर इन मशीनों को हिंदी में किस नाम से जानते हैं.
गर्मी और उमस की वजह से उत्तर भारत में लोग परेशान हैं. ऐसे में अगर एसी और फ्रिज आपके पास ना हो तो आपका सुकून से जीना मुश्किल हो जाए. आजकल हर घर में आपको एसी और फ्रिज मिल जाएगा. यहां तक कि गांवों में भी अब एसी और फ्रिज ने अपनी जगह बना ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी और फ्रिज को हिंदी में क्या कहा जाता है. चलिए आपको इसका हिंदी नाम बताते हैं, इसे सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
फ्रिज का हिंदी नाम
आम बोलचाल की भाषा में जिसे फ्रिज कहते हैं, असलियत में उसका नाम रेफ्रिजरेटर होता है. यानी ऐसी मशीन जो चीजों को ठंडा रखती है और जमा भी सकती है. फ्रिज आपको भारत के ज्यादातर घरों में मिल जाएगा. अगर घर में फ्रिज ना हो तो गर्मी की वजह से कई खाने-पीने वाली चीजें जल्दी खराब हो जाएंगी. चलिए अब आपको इसका हिंदी नाम बताते हैं. रेफ्रिजरेटर को हिंदी में प्रशीतक कहा जाता है. इसके अलावा इसे शीतक यंत्र के नाम से भी जानते हैं.
एसी को हिंदी में क्या कहते हैं
एसी यानी एयर कंडीशनर. गर्मी और उमस में अगर ये आपके घर में ना हो तो रात को चैन की नींद आना मुश्किल हो जाए. पहले ये सिर्फ शहरों वाले घरों में लगाया जाता था और स्टेटस का सिंबल था. लेकिन गर्म होते पर्यावरण ने एसी को जरूरत बना दिया है. आज एसी गांवों में भी लग रहा है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर एसी को हिंदी में कहते क्या हैं. एसी को हिंदी में वातानुकूलक कहा जाता है. वहीं इसका दूसरा हिंदी नाम शीत ताप नियंत्रक भी है. आपने देखा होगा ट्रेनों में एसी डिब्बों पर लिखा होता है वातानुकूलित डिब्बा.
अब टेंपरेचर की भी हिंदी जान लीजिए
चाहे एसी हो या फ्रिज दोनों टेंपरेचर से ही जुड़े हैं. एसी जहां आपके कमरे का टेंपरेचर कम करता है, वहीं फ्रिज अपने भीतर का टेंपरेचर कम कर के आपके खाने पीने की चीजों को सुरक्षित रखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस टेंपरेचर को हिंदी में क्या कहते हैं. हिंदी में टेंपरेचर को तापमान कहा जाता है.
ये भी पढ़ें: Angel Tax: क्या होता है एंजेल टैक्स? जिसे पूरी तरह से खत्म करने का किया गया है ऐलान