अक्सर अंतरिक्ष के ब्लैक होल की चर्चा इंटरनेट पर की जाती है और ब्लैक होल के कई रहस्यों के बारे में बताया जाता है. कहा जाता है कि ब्लैक होल में कोई चला जाए तो वापस नहीं आ सकता है और उसी में समा जाता है. साथ ही कभी कहा जाता है कि पृथ्वी एक ब्लैक होल में समा सकती है और अगर अगर ब्लैक होल में चली गई तो सब खत्म हो सकता है. कहा जाता है कि ये काफी शांत जगह है और वहां अंधेरा है. ऐसे में आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर ब्लैक होल के अंदर क्या है? 


ब्लैक होल में किस तरह की आवाज आती है, क्या वहां शांति रहती है या किसी तरह का शोर है? साथ ही जानने की कोशिश करेंगे कि अगर अंदर से आवाज आती है तो वो फिर किस चीज की है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब?


क्या ब्लैक होल में शांति होती है?


अगर ब्लैक होल के अंदर के माहौल की बात करें तो ये कहना गलत होगा कि ब्लैक होल के अंदर शांति है. दरअसल, कुछ वक्त पहले नासा ने एक वीडियो जारी किए था, जिसमें बताया था कि ब्लैक होल से किस तरह की आवाज आती है. इससे ये साबित होता है कि अंदर शांति नहीं है. दरअसल, ब्लैक होल में से एक तूफान की आवाज आती रहती है, जो नासा ने रिकॉर्ड किया है. आप नीचे एंबेड किए गए ट्वीट में ये आवाज सुन सकते हैं कि आखिर ब्लैक होल में किस तरह की आवाज आती है. 



बता दें कि पहले 2003 में भी आवाज रिकॉर्ड की गई थी और उसके बाद भी रिकॉर्ड किया गया था. ये आवाज गर्म गैसों में तरंग पैदा होने से होती है और ये एक तरह का कंपन होता है. इस कंपन का डेटा सेनिफिकेशन करके इसकी आवाज को सुनने लायक बनाया और अंतरक्षि में आवाज ट्रेवल ना होने के बाद भी इसे खास तरह से कैच किया गया था. ये आवाज काफी डरावनी भी लगती है और ब्लैक कई मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है. 


क्या होता है ब्लैक होल के अंदर?


ब्लैक में वैसे तो अंधेरा रहता है और वहां इतना ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल होता है कि कोई भी चीज इसकी तरफ खींची चली जाती है और यहां तक की कोई लाइट भी इससे नहीं बच पाती और इसमें चली जाती है. नासा के कई अध्ययनों से पता चलता है कि हमारी आकाशगंगा में लगभग 10 मिलियन से एक बिलियन ब्लैक होल मौजूद हैं. इनके बारे में बहुत कम जानकारी है. साथ ही तेज गुरुत्वाकर्षण की वजह से इससे कोई चीज बाहर नहीं आ पाती. 


पृथ्वी चली जाए तो क्या होगा?


अगर पृथ्वी इसमें चली जाए तो जीवों को बचाना मुश्किल होगा. जब कभी पृथ्वी ब्लैक होल में जाएगी तो इंसान स्पेगेटीफिकेशन को फील करेंगे. इसमें कोई चीज खिंचते हुए पतली हो जाती है. इंसानों के साथ जब ये होगा तो बहुत दर्दनाक होगा और इससे होने वाली मौत बहुत पीड़ा दायक होगी. 


ये भी पढ़ें- इस लेक में मिलते हैं इंसान के कंकाल, किन लोगों की हैं ये हड्डियां? दिल्ली से है सिर्फ 350 KM दूर