अगर कुछ महीने तक सोने को पानी में रख दें तो क्या होगा? क्या पिघल जाएगा सोना
Gold In Water: जिस तरह लोहा लंबे समय तक पानी में रखा रहे तो खराब हो जाता है या जंग लग जाती है. लेकिन, क्या सोने के साथ भी ऐसा होता है. जानते हैं इसकी कहानी.
![अगर कुछ महीने तक सोने को पानी में रख दें तो क्या होगा? क्या पिघल जाएगा सोना Know what happen if We keep gold in water for long time Check here All Details अगर कुछ महीने तक सोने को पानी में रख दें तो क्या होगा? क्या पिघल जाएगा सोना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/64f764536097145387488a5ef63776181686132878964600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोना सिर्फ लग्जरी आइटम होने की वजह से ही इतना महंगा नहीं होता है, बल्कि सोना एक ऐसा मैटेरियल है, जो अपने आप में काफी खास है. सोने की अपनी इतनी खूबियां है कि वो दूसरी धातुओं से अलग और खास बन जाता है. जैसे लोहा अगर लंबे समय तक पानी के संपर्क में रहे या पानी में डूबा रहे तो खराब हो जाता है, गल जाता है या फिर उसमें जंग लग जाती है. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर सोने के साथ ऐसा होता है या नहीं.
तो आज जानते हैं कि आखिर सोने को लंबे समय तक पानी के संपर्क में रखा जाए तो क्या होगा. साथ ही जानते हैं कि आखिर सोने में ऐसा क्या होता है कि जिस वजह से उस पर कम असर होता है और वो खराब नहीं होता है.
पानी में रख दें सोना तो क्या होगा?
सोने की खास बात ये है कि सोने पर हवा, पानी का कोई असर नहीं होता है. लेकिन, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड से फिर भी सोने पर असर पड़ता है. सोने पर काफी कम एसिड का ही असर होता है और ये ही खास बात इसे खास बनाती है. इसके अलावा पानी ना तो सोने की चमक कमजोर ज्यादा कम होती है और ना ही पिघलता या घुलता है. इसलिए सोने को आसानी से पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर सोने में चांदी की मात्रा ज्यादा होती है तो चांदी खराब हो जाती है और सोने को कम चमकदार बना देती है, सोने पर कुछ असर नहीं होगा.
क्यों खास है सोना?
सोना काफी सॉफ्ट होता है. सोना इतना हल्का और पतला है कि इससे करीब ट्रांसपेरेंट परत में बदला जा सकता है और तार के रुप में भी बनाया जा सकता है. अगर उदाहरण से समझें तो अगर 28 ग्राम को सोने को पीटा जाए तो वो 300 वर्गफुट तक बढ़ सकता है और इसकी काफी पतली लेयर बनाई जा सकती है. सोना हीट और इलेक्ट्रिसिटी का अच्छा कंडक्टर है. इसे कभी भी किसी भी शेप में डाला जा सकता है और बिजली के ज्यादा चलने वाले कनेक्टर्स भी इससे बनाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- शादी में जो माला पहनाते हैं उसे वरमाला ही क्यों बोलते हैं, वधुमाला क्यों नहीं?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)