जानिए क्या है फुट फेटिश, जिसमें पैरों की तस्वीर बेचकर लोग कमाते हैं करोड़ों रुपये
अमेरिका कि एक मॉडल हैं केसी. सोशल मीडिया पर उनके काफी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी ज्यादातर कमाई फुट फेटिश वाले फोटोज़ से ही होती है.
इस डिजिटल दुनिया में कुछ भी बेचा जा सकता है. कोई अपना फार्ट बेच रहा है तो कोई अपना पसीना. लेकिन आज हम आपको जिस चीज के बारे में बताने वाले हैं. वो है पैरों की फोटो. दरअसल, इस दुनिया में कुछ लोग हैं जिन्हें खूबसूरत पैरों को देख कर खुशी मिलती है. ये आम खुशी नहीं होती है. इसे आप वासना या सेक्शुअल अराउजल से जोड़ सकते हैं. ऐसे में ये लोग इंटरनेट से फुट फेटिश यानी उत्तेजित कर देने वाली पैरों की तस्वीरें खरीदते हैं और उन्हें देख कर आनंद लेते हैं. इस वक्त दुनियाभर में ये बाजार गर्म है. चलिए आपको इसी के बारे में बताते हैं.
पहल समझिए ये फुट फेटिश बला क्या है?
दरअसल, इंटरनेट पर इसे तलाशने के बाद हमें पता चला कि ये एक ऐसी कंडीशन होती है जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति इसमें अपोजिट जेंडर और सेम जेंडर दोनों शामिल हैं के पैरों को देख कर आनंदित होता है या फिर उसको सेक्शुअल अराउजल मिलता है. ये एक अजीब तरह का शौक है जो दुनिया में कई लोगों ने पाल रखा है. इसी शौक के चलते वो लोग इन फोटोज़ को खरीदने में मोटा पैसा खर्च करते हैं.
फिजिकल रूप से फुट फेटिश को समझिए
फिजिकल रूप से अगर इसे हम आपको समझाएं तो यह पार्टनर्स के बीच होने वाली वो क्रिया है जिससे वो एक दूसरे को अपना प्रेम प्रदर्शित करते हैं. ब्रिटेन की कंपनी लवहनी की एक रिसर्च के अनुसार, दुनिया में दस फीसदी जोड़े ऐसे हैं जो फुट फेटिश को एन्जॉय करते हैं. दरअसल, इस क्रिया में पुरुष स्त्री के पैरों पर अपना प्रेम लुटाता है और उसके जरिए यौन सुख प्राप्त करने की कोशिश करता है.
क्या सच में इससे इतनी कमाई होती है?
अमेरिका कि एक मॉडल हैं केसी. सोशल मीडिया पर उनके काफी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी ज्यादातर कमाई फुट फेटिश वाले फोटोज़ से ही होती है. यहां तक की वो एक फेमस फुट फेटिश मॉडल भी हैं.
ये भी पढ़ें: धरती से चांद, मंगल पर जाना हुआ पुराना... अब एस्टेरॉयड पर जाएंगे इंसान! नासा ने बना लिया प्लान