वनडे वर्ल्ड कप के टॉप विकेट टेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुई सजदा कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है. मोहम्मद शमी ने कहा कि वह सजदा करना चाहें, तो भारत में कहीं पर भी कर सकते हैं. आज हम बताएंगे कि आखिर मुस्लिम धर्म में सजदा क्या होता है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मोहम्मद शमी को ट्रोल कर रहे है.
सजदा कैसे करते ?
मुस्लिम धर्म में प्रार्थना करने के दौरान घुटने पर बैठने की क्रिया को सजदा करना कहते है. जब भी कोई मुसलमान प्रार्थना करने के झुकता और प्रार्थना करता है, उसे सजदा करना कहते है.
क्या है मामला ?
वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेने के बाद कुछ देर के लिए घुटनों के बल बैठ गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ने कहा कि भारतीय गेंदबाज सजदा करना चाहता था मगर डर के चलते नहीं किया. लेकिन जब इंटरव्यू के दौरान शमी से पूछा गया कि आप पांच विकेट लेने के बाद घुटनों पर बैठे थे तो सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी यूजर ने सवाल खड़े किए थे. इस पर शमी ने कहा कि सजदा कोई करना चाहता है तो कौन रोकेगा. उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम हूं, गर्व से कहता हूं कि मुस्लिम हूं. मैं इंडियन हूं तो गर्व से कहता हूं कि हां मैं इंडियन हूं. इसमें क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि भारत में हर मंच पर सजदा कर सकता हूं.
थक कर बैठा
मोहम्मद शमी ने बैठने की असली वजह बताते हुए कहा कि वह छठा ओवर था. मैं बहुत इंटेसिटी से बॉलिंग कर रहा था और मैं अपनी लिमिट के बाहर जाकर बॉल फेंक रहा था. उन्होंने कहा कि 3 विकेट लेने के बाद मैंने सोचा कि 5 विकेट लेकर यहां से जाऊं. उस समय मैं एक्स्ट्रा एफर्ट से बॉलिंग कर रहा था और मैं थक चुका था. उन्होंने आगे कहा कि जब पांचवां आउट हुआ तो मैं घुटनों पर बैठा हुआ था. लेकिन लोग उसके अलग ही मायने निकालने लगे. शमी ने कहा कि मुझे लगता है कि जो लोग ऐसी बातें बनाते हैं, उनके पास कोई और काम नहीं है.