भारत में कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए बहुत कम लोग पैसा खर्च करना चाहते हैं. जब भी कुछ सामान खरीदते हैं तो चाहते हैं उसके साथ फ्री में मिल जाए. जैसे जब भी गोलगप्पे खाने जाते हैं तो लोग अधिकार से एक चीज मांगते हैं और वो है सूखी पापड़ी. हर कोई गोलगप्पे खाने के बाद फ्री पापड़ी खरीदता है. ऐसे ही जब सब्जी खरीदने जाते हैं तो लोगों को साथ में धनिया और मिर्च फ्री में लेने की आदत है. हर कोई सब्जी के साथ धनिया और मिर्च खरीदना चाहता है. वैसे ये बात अलग है कि जब ज्यादा महंगे होते हैं तो सब्जीवाले भैय्या ये देने से मना कर देते हैं.
अब ये तो बात हुई भारत की. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि आखिर पाकिस्तान में भी ऐसा है क्या? क्या वहां भी सब्जी खरीदने जाते हैं तो सब्जीवाले भैय्या फ्री में धनिया और मिर्च देते हैं. या फिर वहां गोलगप्पे के साथ ही पापड़ी मिलती है? तो जानते हैं पाकिस्तान में कैसी व्यवस्था है?
क्या फ्री मिलता है धनिया-मिर्च?
इसका जवाब है हां. पाकिस्तान में भी भारत की तरह ही व्यवस्था है और लोगों को फ्री में धनिया-मिर्च मिलता है. इंटरनेट पर कई वेबसाइट पर इसका जिक्र है कि पाकिस्तान में भी फ्री में धनिया-मिर्च मिलता है. बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नॉर्थ इंडिया और पाकिस्तान में फ्री में धनिया और मिर्च मिलता है. हालांकि, अब कुछ यू-ट्यूब वीडियो से पता चलता है कि महंगाई की वजह से ये काफी कम फॉलो हो रहा है और बहुत कम लोग धनिया-मिर्च फ्री में देते हैं.
वैसे पाकिस्तान में काफी खराब हालात हैं और महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है. जैसे पाकिस्तान की वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान में धनिए का एक बंच 20 रुपये का मिल रहा है, अदरक 250 रुपये किलो मिल रही है. इसके अलावा हरी मिर्च 40 रुपये किलो बिक रही है.
ये भी पढ़ें- हैंडपंप या बोरिंग से काफी तेज पानी निकलता है... क्या जमीन के नीचे तालाब की तरह पानी जमा है?