पेट्रोल-डीजल से जुड़े कई तथ्य शेयर किए जाते हैं. कार के माइलेज बढ़ाने के ट्रिक से लेकर पेट्रोल दाम को लेकर कई बातें कहीं जाती हैं. ऐसे ही कई लोगों का कहना है कि पेट्रोल डलवाने का भी एक सही समय होता है और उस समय पर फ्यूल डलवाना ज्यादा अच्छा रहता है. कई लोगों का कहना है कि सुबह के वक्त पेट्रोल डलवाना सही रहता है और कई लोग इस बात की पैरवी करते हैं कि रात में पेट्रोल डलवाना चाहिए. ऐसे में सवाल है कि क्या सही में किसी खास वक्त पर पेट्रोल डलवाने से कुछ असर पड़ता है या फिर इस तरह के फैक्ट के गलत शेयर किए जाते हैं. तो जानते हैं इसकी क्या सच्चाई है...
क्या कहा जाता है?
सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के फैक्ट वायरल होते रहते हैं और इंटरनेट पर इससे जुड़े कई आर्टिकल मौजूद हैं, जिनमें कहा गया है कि कार में रात के वक्त या सुबह जल्द पेट्रोल डलवाना चाहिए. इसके अलावा ये फैक्ट हमेशा शेयर किया जाता है कि सुबह जल्दी पेट्रोल डलवाने से पैसा बचता है और गाड़ी में ज्यादा पेट्रोल डल पाता है. तो जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई है...
क्या है इसकी सच्चाई?
यह सच है कि हीट की वजह से फ्यूल फैलता है, जिससे फ्यूल कम डेंस हो जाता है. ऐसे में कहा जाता है कि अगर आप सुबह के वक्त पेट्रोल भरवाएंगे तो पेट्रोल डेंस रहेगा, जिससे ज्यादा पेट्रोल आएगा और आप कम पैसे में ज्यादा पेट्रोल भरवा पाएंगे. हालांकि, इसके विपरीत तर्क ये है कि दुनिया भर में ज्यादातर ईंधन स्टेशन या पंप जमीन के नीच टैंक बनाते हैं और वहां पेट्रोल-डीजल रिजर्व रखते हैं. इससे फ्यूल एक स्थिर तापमान पर रहता है और ये टैंक काफी मोटी परत वाली दीवार के बने होते हैं.
इससे होता क्या है कि आप कभी भी पेट्रोल भरवाएं, इससे तापमान का कोई असर नहीं होता है. इसके साथ ही पेट्रोल के घनत्व पर कोई असर नहीं पड़ता है. इसलिए अगर दिन में भी आप पेट्रोल खरीदते हैं तो आपको कोई नुकसान नहीं होता है और जल्दी सुबह पेट्रोल लेने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें- अगर कोई 2000 का नोट लेने से मना कर दे तो... दुकानदार को इस वजह से हो सकती है जेल!