दुनिया में पीने के मामले में आज भी पहले नंबर पर पानी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर चाय और कॉफी आते हैं. ये दोनों पेय पदार्थ ऐसे हैं जो दुनिया भर में खूब उपयोग मे लाए जाते हैं. भारत में किसी के घर मेहमान आने पर पानी देने के बाद दूसरा सवाल ही होता है चाय लेंगे या कॉफी. दुनिया भर के कई देशों में चाय और कॉफी का खूब सेवन होता है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं कॉफी की. कॉफी का इतिहास यूं तो सदियों पुराना है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं किस देश में सबसे अधिक कॉफी पी जाती है.
फिनलैंड के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा कॉफी
यूरोप के देश फिनलैंड कॉफी सेवन के मामले में अव्वल है. फिनलैंड में सामान्य इंसान एक दिन में 8-9 कप कॉफी पी लेता है. वहीं कुछ जगहों पर तो कप की ये संख्या 30 तक भी पहुँच जाती है. फिनलैंड एक ठंडा देश है इसलिए भी यहाँ सामान्य से ज्यादा लोग खुदको गर्म रखने के लिए कॉफी का सेवन करते हैं. आंकड़ों में बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड का एक नागरिक साल में औसतन 9.6 किलोग्राम कॉफी का सेवन करता है.
दूसरे नंबर पर है नॉर्वे, तीसरे पर नीदरलैंड
कॉफी पीने के मामले में फिनलैंड के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर है नॉर्वे. नॉर्वे में एक साल में औसतन एक इंसान 7.2 किलोग्राम कॉफी का सेवन कर लेता है. वहीं तीसरे नंबर पर है नीदरलैंड. रिपोर्ट के मुताबिक नीदरलैंड में सालाना एक इंसान 6.4 किलोग्राम कॉफी का सेवन करता है. बता दें कि ये सभी देश काफी ठंडे क्षेत्र है इसलिए भी यहाँ ज्यादा कॉफी का सेवन किया जाता है.
भारत में पी जाती है काफी कम कॉफी
फिनलैंड में सालाना एक एक इंसान 9.6 किलोग्राम कॉफी पीता है तो वहीं नॉर्वे में 7.2 किलोग्राम और नीदरलैंड में 6.4 किलोग्राम. इन आँकडों को देखें तो भारत में कॉफी पीने की संख्या काफी नीचे ही. भारत में एक इंसान पूरे साल में मात्र 100 ग्राम कॉफी का सेवन करता है. हालांकि चाय पीने के मामले में भारत कई देशों से काफी आगे है.