दुनियाभर में कंडोम के इस्तेमाल को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में कंडोम को बढ़ावा देने के लिए संगठनों के साथ सरकारें काम कर रही हैं. कई देशों में इन प्रयासों का अच्छा असर देखने को भी मिला है और वहां कंडोम के इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आखिर किस देश में कंडोम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है और कंडोम इस्तेमाल में किस देश का नाम सबसे ऊपर है. इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि कंडोम के इस्तेमाल में भारत की क्या स्थिति है.
कहां के लोग करते हैं कंडोम का ज्यादा इस्तेमाल?
वैसे तो यह स्पष्ट कहना मुश्किल है कि कौनसा देश सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करता है. हालांकि, स्टेटिस्टा के एक सर्वे के अनुसार, 2021 में कंडोम के उपयोग में ब्राजील सबसे आगे है, जिसके लिए कहा जाता है कि वहां 65 फीसदी लोग कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड और इंडोनेशिया जैसे देशों का नाम शामिल है.
कहां बिकते हैं सबसे ज्यादा कंडोम?
वहीं, अगर बिक्री के आधार पर देखें तो चीन में सबसे ज्यादा कंडोम की बिक्री होती है. ज्यादा आबादी होने की वजह से चीन में दुनिया में सबसे ज्यादा कंडोम की बिक्री होती है. यूरोमॉनिटर के अनुसार, 2020 में चीन में लगभग 2.3 बिलियन यूनिट कंडोम बेचे गए. इसके अलावा हर साल करीब 400 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ यूएसए कंडोम के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. वहीं, जापान में भी साल 2020 में कंडोम की बिक्री 42.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई थी.
भारत का क्या है हाल?
भारत में कंडोम इस्तेमाल करने वाले लोगों का प्रतिशत भले ही कम है, लेकिन आबादी की वजह से भारत में भी कंडोम का बाजार भी काफी बड़ा है. एसी नीलसन के अनुसार, भारत में कंडोम का बाजार 2020 में लगभग 180 मिलियन डॉलर का था. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत में कंडोम बिक्री में भी इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें- जिस ट्रेन से आप सफर करते हैं उसे बनाने में कितना खर्च आता है? एक कोच कितने रुपये का होता है?