जानिए वो कौन-कौन सी जमीनें हैं, जिन्हें ना आप बेच सकते हैं, ना खरीद सकते हैं
भारत में कुछ इस प्रकार की भी जमीन है. जिन्हें आप ना खरीद सकते हैं और ना ही बेच सकते हैं. इस खबर में बात करते हैं ऐसी ही जमीनों के बारे में.
भारत में लोग जमीन खरीदने हैं फिर उसे पर अपना मनचाहा घर बनवाते हैं. कभी कभार कोई जमीन खरीदना है तो सिर्फ मुनाफे के उद्देश्य से. किसी को कोई पुश्तैनी जमीन मिल जाती है उस पर खेती-बाड़ी करता है. तो कोई उसे बेचकर कहीं और पैसे इन्वेस्ट कर देता है. यह तो रही वह बात है जो जमीन खरीदने और बेचने को लेकर आम होती है. इसमें कानूनी प्रकिया के दांव पेंच भी शामिल होते है. भारत में कुछ इस प्रकार की भी जमीन है. जिन्हें आप ना खरीद सकते हैं और ना ही भेज सकते हैं. इस खबर में बात करते हैं ऐसी ही जमीनों के बारे में.
पट्टे की जमीन
पट्टी की जमीन वह जमीन होती हैं जिन पर किसी का अधिकार नहीं होता ऐसी जमीन पर सरकार का अधिकार होता है और सरकार अपने अनुसार कुछ समय के लिए किसी व्यक्ति को इस जमीन को अलॉट कर सकती है पट्टा मिलने के बाद जिसको वह जमीन मिलती है वह उसका मालिक नहीं होता वह व्यक्ति ना तो उसे जमीन को बेच सकता है और ना ही उसे ट्रांसफर कर सकता है. एक तरह से कहें तू ही है लीज पर दी जाती है.