हमास के बाद अब चर्चा में हैं हूती विद्रोही? जानिए ये कौन हैं, जिन्होंने भारत की जहाज को भी उड़ा दिया
Houthi rebels: एक और जहां इसराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. तो वहीं अब इसमें हूती विद्रोहियों ने एंट्री मार ली है. हूती विद्रोहियों ने एक शिप को हाईजैक कर है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये हूती विद्रोही.
![हमास के बाद अब चर्चा में हैं हूती विद्रोही? जानिए ये कौन हैं, जिन्होंने भारत की जहाज को भी उड़ा दिया Know who are the Houthi rebels? Who hijacked the ship coming to India हमास के बाद अब चर्चा में हैं हूती विद्रोही? जानिए ये कौन हैं, जिन्होंने भारत की जहाज को भी उड़ा दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/b07a4edc56136356a04354f7cf74915b1703672993309907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले तीन महीनों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. जिसमें अब तक करोड़ों का आर्थिक नुकसान हो चुका है. कई हजार से ज्यादा जानें गंवाई जा चुकी हैं. लेकिन अब तक यह युद्ध खत्म नहीं हुआ है हर रोज कोई ना कोई खबर इजराइल से या गाजा से आ ही जाती है. आज इतने लोग मारे गए. आज इतना नुकसान हुआ. एक और जहां इसराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. तो वहीं अब इसमें हूती विद्रोहियों ने एंट्री मार ली है. हूती विद्रोहियों ने एक शिप को हाईजैक कर है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये हूती विद्रोही. क्या है इनकी कहानी.
होती विद्रोही कौन हैं?
पश्चिम एशिया में एक देश है नाम है यमन. यमन एक अरब देश है. यहां एक संगठन है जिसे दुनिया भर में हूती विद्रोही कहा जाता है. इसके इतिहास पर जाएं तो इस संगठन का गठन साल 1990 में हुआ था. जब यमन में अब्दुल्ला सालेह राष्ट्रपति थे. उनकी सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए हुसैन अल हूती नाम के एक शख्स ने इस संगठन की स्थापना की. देखते ही देखते यह विद्रोह समूह आतंकवादी संगठन बनता चला गया. हूती विद्रोही अमेरिका और इजराइल को अपना कट्टर दुश्मन समझते हैं.
जहां यह दोनों देश उनके दुश्मन है तो वहीं ईरान के टेररिस्ट संगठन हिजाब बोला और गाजा के हमास को समर्थन करते हैं. साल दर साल हूती विद्रोहियों का दबदबा यमन में खूब बड़ा है. यहां तक कि 2015 में उनके दबाव के चलते तत्कालीन राष्ट्रपति हादी को यमन छोड़कर भागना पड़ा था. इसके बाद सऊदी अरब ने अपनी सेेना भेज कर यमन में वापस से हादी की सरकार बनवाई थी. तब से हूती विद्रोही सऊदी अरब को भी अपना दुश्मन मानने लगे हैं.
भारत आ रहा शिप किया हाईजैक
नवंबर के महीने में हूती विद्रोहियों ने एक कार्गो शिप को हाईजैक कर लिया था. तुर्किए से भारत आ रहे हैं एक जहाज को भी हूती विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था. इस जहाज का कनेक्शन हूती विद्रोहियों ने इजराइल से बताया लेकिन इजराइल ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था. लेकिन खबरों के मुताबिक जहाज के मालिक इजराइल के अरबपति अब्राहम रामी उंगर थे.
यह भी पढ़ें: जब कोई पुरस्कार लौटा देता है तो वह कहां रखा जाता है, उसका क्या होता है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)