पेशाब जाने के संकेत के लिए छोटी उंगली को ही क्यों उठाया जाता है? कभी सोचा है इसका कारण
आपने देखा होगा या फिर आप खुद भी करते होंगे...जब किसी को टॉयलेट जाना होता है तो वो उसकी जानकारी उंगली से देता है यानी अपनी छोटी उंगली को ऊपर उठाते हैं, जो बताता है कि आप पेशाब करने के लिए जा रहे हैं.
![पेशाब जाने के संकेत के लिए छोटी उंगली को ही क्यों उठाया जाता है? कभी सोचा है इसका कारण Know Why do we indicate with the little finger for go for urine read here reason behind this पेशाब जाने के संकेत के लिए छोटी उंगली को ही क्यों उठाया जाता है? कभी सोचा है इसका कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/c728b4bac4a8aaea571cce6519f285b91673753112103600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक बात तो है... कई बातें ऐसी होती हैं, जिनते बारे में बताने के लिए हमें बोलने की जरूरत नहीं होती है और उनके लिए सिर्फ इशारा ही काफी है. आप इशारा करते हैं और अगला आदमी खुद ही समझ जाता है कि आखिर आप कहना चाहते हैं. जैसे जब भी किसी को टॉयलेट जाना होता है तो बोलते नहीं है कि उन्हें टॉयलेट जाना है, बल्कि अपना हाथ उठाते हैं और सबसे छोटी वाली लिटिल फिंगर को उठा देते हैं. इससे हर कोई समझ जाता है कि इसे टॉयलेट जाना है. शायद आप भी इस साइन लैंग्वेज का यूज करते होंगे या फिर कोई आपके सामने ऐसा करता है तो आप आसानी से समझ जाते होंगे.
चलिए, ये बात तो सच है कि लोग लिटिल फिंगर उठते ही दूसरे शख्स की भावनाएं समझ जाते हैं. लेकिन, कभी ये सोचा है कि आखिर टॉयलेट जाने के संकेत के लिए लोग इस लिटिल फिंगर का ही इस्तेमाल क्यों करते हैं और क्या कारण है कि लोग ऐसा करते हैं. तो आज जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर लोग लिटिल फिंगर का ही क्यों इस्तेमाल करते हैं...
लिटिल फिंगर क्यों है जरूरी?
टॉयलेट की कहानी बताने से पहले आपको बताते हैं कि लिटिल फिंगर आपके लिए क्यों जरूरी है. कई रिपोर्ट में ये सामने आया है कि पिंकी फिंगर यानी छोटी वाली उंगली किसी भी चीज की ग्रिप बनाने में काफी अहम होती है. यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑन्टेरियों की ओर से की गई एक रिसर्च के अनुसार, जब भी आप कोई चीज पकड़ते हैं तो इसमें 33 फीसदी काम लिटिल फिंगर का ही होता है. वहीं, रिंग फिंगर का काम 21 फीसदी तक होता है.
किस अंग के लिए कौनसी उंगली?
हालांकि, अगर शरीर के अंगों के हिसाब से देखें तो अंगूठा आपके दिमाग, इंजेक्स फिंगर लिवर, मिडिल फिंगर हार्ट, रिंग फिंगर हार्मोन और लिटल फिंगर डाइजेशन को रिप्रजेंट करती है.
टॉयलेट के लिए लिटिल फिंगर क्यों?
इसका जवाब ये है कि हर साइन लैंग्वेज में किसी ना किसी इशारे का कुछ मतलब होता है और उन इशारों के जरिए ही वार्तालाप किया जाता है. जैसे इंडोनेशिया में लिटिल फिंगर को दिखाना किसी बुरी चीज का संकेत है. वहां, जापान में इस उंगली का मतलब लड़की से जोड़ा जाता है. यूके और ऑस्टेलिया में इसे किसी पुरुष की पावर आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे ही जब इंडियन साइन लैंग्वेज में लिटिल फिंगर के जरिए टॉयलेट या कमोड आदि के दर्शाया जाता है, इसलिए टॉयलेट जाने के लिए लिटिल फिंगर का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, चीन में किसी को ये उंगुली दिखाना काफी ऑफेंसिव माना जाता है.
यह भी पढ़ें- सर्दी में अंगुलियां अकड़ रही हैं या लाल पड़ रही हैं? तो इसे हल्के में ना लें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)