अक्सर रात में आपने एक बात गौर की होगी कि कुत्तों के भौंकने की आवाज काफी ज्यादा होती है. कुत्तों के भौंकने को लेकर कई तरह के अंधविश्वास समाज में हैं और लोग इन्हें लेकर अलग-अलग बातें बताते हैं. कई लोगों का तो यह भी कहना होता है कि कुत्ते रात में इसलिए रोते हैं, क्योंकि उन्हें रात में भूत दिखाई देते हैं और उन्हें देखकर वो भौंकते हैं या रोते हैं. लेकिन, क्या हकीकत में ही ऐसा होता है कि कुत्ते भूतों को देखकर रोते हैं तो जानते हैं कुत्तों के भौंकने की कहानी. तो जानते हैं कि आखिर कुत्ते रात में क्यों भौंकते हैं...
क्यों सही में कुत्तों को भूत दिखते हैं?
वैसे तो ये ही बहुत बड़ा चर्चा का विषय है कि आखिर भूत होते हैं या नहीं. साइंस इस बात को बिल्कुल भी एकमत नहीं है कि पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती है. ऐसे में पहले साइंस के हिसाब से तो यह पहले ही साफ हो जाता है कि कुत्तों को भूत दिखने वाली बात गलत है. जब भूतों को लेकर ही कोई प्रमाण नहीं है तो यह कहना गलत होगा कि कुत्तों को भूत दिखते हैं. इसके साथ ही यह कई रिपोर्ट में सामने आ चुका है कि ऐसा कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, जो यह बताता हो कि कुत्तों को भूत दिखते हैं.
इसके साथ ही इंटरनेट पर कोई ऐसी रिसर्च मौजूद नहीं है, जो बताती है कि कुत्तों और भूत के बीच कोई कनेक्शन है. हालांकि, अमेरिकन केनेल क्लब के अनुसार, कई बार कुत्तों के हाई सेंस की वजह से उनके व्यवहार में बदलाव आता है, जिसे पैरा नॉर्मल एक्टिविटी से जोड़ देखा जाता है. हालांकि, यह कहना सही नहीं है कि कुत्तों को भूत दिखाई देते हैं.
तो फिर रात में कुत्ते बेवजह रोते या भौंकते क्यों है?
कुत्तों के रात में भौंकने के पीछे कई वजह होती हैं. सिर्फ एक कारण नहीं है, जिसकी वजह से कुत्ते रात में भौंकते है.
रात में आवाज ज्यादा आवाज आती है- सबसे पहली बात तो ये है कि कुत्ते दिन में भी भौंकते हैं, लेकिन रात में शोर कम होने और शांति रहने से उनकी आवाज ज्यादा गूंजती है. साथ ही आप भी फ्री रहते हैं तो बार-बार ध्यान भी उनकी तरफ जाता है, जिससे लगता है कि कुत्ते रात में भौंकते ज्यादा हैं.
अकेलापन- इसके अलावा कुत्तों के रात में होने की वजह है अकेलापन. जब वे अकेले रहते हैं तो हल्के डरे हुए रहते हैं और रात में ऐसा होता है. ऐसे में कुत्ते लगातार भौंकते रहते हैं और कई बार कुत्ते रोते भी हैं. अक्सर डर के कारण वे भौंकते हैं.
भूख लगने के कारण- कई बार भूख लगने की वजह से कुत्ते रोते हैं और उनके भावनाएं जताने का एक ही तरीका होता है और वो है भौंकना. ऐसे में वे भौंककर अपनी बात कहने की कोशिश करते हैं.
आपसी सिग्नल- कई बार कुत्ते भौंकने के अलावा कुछ अलग अलग तरह की आवाज भी निकालते हैं, जो अपनी गैंग में या दूसरे कुत्तों तक मैसेज पास करना भी हो सकता है.
दूसरे जानवर को देखकर भौंकना- जब गली में कोई दूसरा कुत्ता या कोई जानवर या फिर अनजान व्यक्ति आ जाता है तो भी कुत्ते भौंकना शुरू कर देते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि कुत्ते किसी भूत के कारण से ऐसा करते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं दिल्ली, पटना, लखनऊ का भी है 'निकनेम'? कई और शहरों के भी हैं... यहां देखें पूरी लिस्ट