केंचुआ नहीं है हथौड़े के जैसे मुंह वाला ये जीव... इसकी ये आदत बनाती है इसे काफी खतरनाक
हैमरहेड कीड़े को यह नाम उसके हैमर जैसे मुंह की वजह से मिला है. हैमर को हिंदी में हथोड़ा कहते हैं और इस कीड़े का मुंह बिल्कुल हथौड़े जैसा है.
इस दुनिया में कई अजीब तरह तरह के जीव जंतु पाए जाते हैं. कुछ के बारे में आपको जानकारी होती है और कुछ के बारे में आप कुछ नहीं जानते. कई ऐसे जीव तो आप के आस पास रहते हैं और बेहद खतरनाक होते हैं जिन्हें आप रोज देखते हैं, लेकिन उनके बारे में सही से नहीं जानते. आज हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे में बताने वाले हैं. यह कीड़ा देखने में तो एक केचुए की तरह लगता है, लेकिन यह केंचुआ बिल्कुल नहीं है. बल्कि उससे कहीं ज्यादा खतरनाक हैमरहेड है. हैमरहेड इतना खतरनाक है कि वह पर्यावरण के लिए भी एक गंभीर समस्या बन गया है.
खतरनाक तरीके से करता है शिकार
हैमरहेड कीड़े को यह नाम उसके हैमर जैसे मुंह की वजह से मिला है. हैमर को हिंदी में हथोड़ा कहते हैं और इस कीड़े का मुंह बिल्कुल हथौड़े जैसा है. कहते हैं कि इस जीव के शिकार करने के तरीके को आप सुनेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, यह जीव केंचुओं का शिकार करता है. जब भी यह किसी केंचुए का शिकार करने जाता है तो सबसे पहले यह अपने अंदर से एक चिपचिपा पदार्थ निकाल कर अपने शिकार पर छिड़क देता है. इस चिपचिपा पदार्थ में टेट्रोडॉटोक्सिन केमिकल होता है, जब शिकार के ऊपर यह पड़ता है तो यह पदार्थ उसके शरीर को गला कर एकदम पिलपिला कर देता है. जैसे ही शिकार इस अवस्था में पहुंचता है वैसे ही यह हैमरहेड उसे पूरी तरह से चूस कर अपनी भूख मिटा लेता है.
पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदायक
यह हैमरहेड केंचुओं के शिकार पर जिंदा रहता है. यह जीव इतनी तेजी से केंचुओं का शिकार कर रहा है कि अब जहां भी यह पाया जा रहा है वहां धीरे-धीरे केंचुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. जाहिर सी बात है केंचुआ पर्यावरण के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, क्योंकि यह जमीन को बेहद उपजाऊ बनाते हैं. वहीं यह हैमरहेड केंचुओं के लिए काल तो है ही इसके साथ-साथ यह पेड़ पौधों का भी दुश्मन है. इसलिए अगर यह जीव आप के खेतों में दिखाई दे या आपके आसपास कभी दिखाई दे तो इसे बिना संकोच के तुरंत मार दें.
ये भी पढ़ें: जब शराब के 2 पेग बॉडी में जाते हैं तो वो कैसे शरीर पर डालते हैं असर...यहां समझिए