अगर आप दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में रह रहे हैं तो आपको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कई बार लिफ्ट का इस्तेमाल करना पड़ता होगा. शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बैंक, होटल और यहां तक कि हाउसिंग सोसायटियों में भी लिफ्ट लगे होते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि लिफ्ट में कई बटन लगे होते हैं, जिसमें बिल्डिंग के फ्लोर के नंबर के अलावा M और C भी कुछ बटन पर लिखा होता है. अब सवाल उठता है कि आखिर इन बटन्स का काम क्या होता है. तो चलिए जानते हैं आखिर इन बटन्स का काम क्या काम होता है.


लिफ्ट में M बटन का क्या मतलब होता है


अगर आपको लिफ्ट में M बटन लगा मिले तो आप तुरंत समझ जाइए कि इसका संबंध Mezzanine से है. Mezzanine का मतलब उस फ्लोर से है जो ग्राउंड फ्लोर से नीचे होता है, लेकिन बेसमेंट नहीं होता. इसलिए अगर कभी आपको ये बटन लिफ्ट में दिखाई दे और आपने उसे दबा दिया तो आप सीधे Mezzanine Floor पर पहुंच जाएंगे. ऐसे बटन आपको ज्यादातर दिल्ली मेट्रो स्टेशन की लिफ़्ट में देखने को मिल सकते हैं.


लिफ्ट में C बटन का क्या मतलब होता है


लिफ्ट में C बटन का संबंध Concourse से होता है. ये बटन ज्यादातर आपको रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन या बड़ी बिल्डिंग्स और हॉस्पिटल में लगे लिफ्ट्स में ही देखने को मिलेगा. आपको बता दें अगर आपने इस बटन को दबा दिया तो आप एक ऐसे बड़े हॉल में पहुंच जाएंगे जिन्हें कॉनकोर्स कहा जाता है. आसान भाषा में कहें तो Concourse का मतलब ऐसे एंट्रेस वाले फ़्लोर से है, जहां काफ़ी बड़ा हॉल होता है. दरअसल, आपने एयरपोर्ट या मेट्रो स्टेशन के अंदर घुसते ही देखा होगा कि वहां एक बड़ा सा खाली स्थान होता है, उसे ही कोनकोर्स कहा जाता है.


अब लिफ्ट में लगे RC बटन का मतलब समझिए


ये बटन आपको भारत में लगे लिफ्ट्स में शायद ही देखने को मिले. क्योंकि इसका इस्तेमाल अमेरिका और फ्रांस में ज्यादातर होता है. दरअसल, अंग्रेज़ी में ‘ग्राउंड फ़्लोर’ और “फ़र्स्ट फ़्लोर आम तौर पर समानार्थी शब्द हैं. यानि अगर आप अमेरिका में हैं और आपको ऐसा बटन दिखे तो समझ जाइए कि इसका प्रयोग ग्राउंड फ्लोर के लिए किया गया है. यानि अगर आपने यहां RC बटन दबाया तो आप ग्राउंड फ्लोर पर पहुंच जाएंगे. इसी तरह से अगर फ़्रेंच एलिवेटर में आपने RC बटन का इस्तेमाल किया तो भी आप ग्राउंड फ्लोर पहुंच जाएंगे. दरअसल, RC को फ्रेंच में कहा जाता है Rez-De-Chaussee इसका मतलब भूतल यानी ग्राउंड फ्लोर होता है.


ये भी पढ़ें: ज्यादातर बिल्लियों को पसंद नहीं है नहाना...! वैज्ञानिकों ने बताई पानी से नफरत की वजह