जानिए आज क्यों नहीं लगेगी ताजमहल, हवामहल कहीं भी टिकट, इस वजह से फ्री में होगी
World Heritage Day 2024: रोजाना करोड़ों लोग भारत की विश्व धरोहरों को देखने आते हैं. जिनके लिए उन्हें टिकट खरीदना पड़ता है. लेकिन आज टिकट फ्री है. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे कारण.
World Heritage Day 2024: अगर आप दिल्ली में कुतुब मीनार, लाल किला या जंतर मंतर घूमने जा रहे हैं. तो आज आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाएंगे. अगर आप आगरा में रहते हैं और ताजमहल घूमने जा रहे हैं. तब भी आपकी एंट्री फ्री होगी. या आप जयपुर में रहते हैं और हवा महल देखना चाहते हैं तब भी आप मुफ्त में हवा महल देख सकते हैं.
आज इन सभी जगह पर टिकट मुफ्त है. रोजाना करोड़ों लोग इन विश्व धरोहरों को देखने आते हैं. और अब जब टिकट आज फ्री है तो इस संख्या में और भी इजाफा हो सकता है. लेकिन टिकट आज फ्री क्यों है इसके पीछे कारण क्या है. चलिए जानते हैं.
आज है वर्ल्ड हेरिटेज डे
आज यानी 18 अप्रैल को विश्व भर में वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन यानी यूनेस्को द्वारा इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई थी. साल 1964 में पहली बार वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया गया था. तब से लेकर अब तक हर साल 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डी के रूप में मनाया जाता है. इस डे को सेलिब्रेट करने का मकसद है सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करना.
हर साल वर्ल्ड हेरिटेज डे के लिए अलग थीम तय की जाती है. इस साल वर्ल्ड हेरिटेज डे के लिए खोज और अनुभव की थीम रखी गई है. वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स की बात की जाए तो दुनिया में कुल 1199 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स है जिनमें से 993 सांस्कृतिक और 227 प्राकृतिक तो वहीं 39 मिश्रित हैं. और इनमें 56 साइट ऐसी हैं जो खतरे की लिस्ट में शामिल थीं. जिन्हें अब यूनेस्को द्वारा संरक्षित कर लिया गया है.
एएसआई हर साल फ्री टिकट देता है
भारत में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों को संभालने का जिम्मा आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया यानी एएसआई के पास है. वर्ल्ड हेरिटेज डे यानी 18 अप्रैल के दिन हर साल एएसआई भारत की सभी वैश्विक विरासतों पर पर्यटकों के लिए एंट्री फ्री रखती है. यही कारण है कि आज ताजमहल, हवा महल, कुतुब मीनार, लाल किला इन सब ऐतिहासिक स्थलों में पर्यटकों के लिए फ्री एंट्री है.
यह भी पढ़ें: भारत सेे चीन के पास कैसे पहुंच गया कोको द्वीप, इससे क्या है भारत को नुकसान?