जब भी किसी की एमआरआई (Magnetic Resonance Imaging) की जाती है तो मरीज को ज्वैलरी, बेल्ट आदि उतारने के लिए कहा जाता है. एमआरआई मशीन में कोई भी मेटल लेना जाने की इजाजत नहीं होती है और माना जाता है कि इससे आग लगने या कोई और अनहोनी होने का खतरा रहता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं अब योग के कॉस्ट्यूम्स को भी एमआरआई मशीन में ले जाने की इजाजत नहीं होती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, योग के पैंट्स, एथिलेटिक कपड़े एमआरआई मशीन में नहीं ले जाने चाहिए.
ऐसे में सवाल है कि आखिर योग वाले कपड़ों में ऐसा क्या होता है कि उन्हें एमआरआई मशीन से दूर रखने के लिए कहा जाता है. साथ ही सवाल ये भी है कि अगर कोई इन कपड़ों के साथ एमआरआई करवा ले तो शरीर पर क्या असर पड़ता है और ऐसा क्या खतरा है, जिसकी वजह से इसके लिए मना किया जाता है.
क्यों योग के कपड़ों के लिए किया जाता है मना?
गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आज एंटी-ऑडर वाले कपड़े काफी पॉप्युलर हैं, लेकिन इनका एक नुकसान भी है. दरअसल, माना जाता है कि इस तरह के एथलीट वाले कपड़ों को बनाने में फाइबर का इस्तेमाल किया जाता है, एमआरआई मशीन के हिसाब से ठीक नहीं होते हैं. रिपोर्ट में न्यूयॉर्क शहर के हॉस्पिटल फॉर स्पेशल सर्जरी के एक एक्सपर्ट के आधार पर कहा गया है कि एमआरआई मशीन में ये फाइबर वाले कपड़े होने आपकी त्वचा को गर्म प्लेट के सामने रखने जैसा है.
रिपोर्ट के अनुसार, ये फाइबर जोड़कर बनाए जाते हैं और इन एंटी-ऑडर कपड़ों को खास तरीके से डिजाइन किया जाता है. ऐसे में हाई-टेक स्ट्रेची कपड़े मशीन के हिसाब से ठीक नहीं है और फाइबर आदि होने की वजह से खतरा पैदा कर सकते हैं.
क्या है खतरा?
बता दें कि अगर ज्यादा फाइबर वाले कपड़े पहनकर मशीन में प्रवेश किया जाता है तो काफी दिक्कत हो सकती है और कपड़े में आग भी लग सकती है. जो वाकई खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में ऐसी किसी भी घटना से बचने के लिए इन खास कपड़ों को मशीन से दूर रखा जाता है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसे कई केस भी आ चुके हैं, जिसमें मेटल होने की वजह से दिक्कत हुई है. ये मेटल काफी पतले होते हैं, जो मेटल डिटेक्टर में भी नहीं आते और मशीन में दिक्कत पैदा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- वैज्ञानिक ही नहीं अब आप भी कर सकते हैं अंतरिक्ष की सैर, इतना आएगा खर्चा