दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है. दक्षिण कोरिया जो अपने विकास और टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है. वहीं, उत्तर कोरिया अपने तानाशाह किम जोंग उन की वजह से पूरी दुनिया में हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. लेकिन क्या आप भारत के कोरिया के बारे में जानते हैं. दरअसल, भारत में भी एक कोरिया है, जहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आखिर ये कोरिया भारत के किस राज्य में है.


भारत का कोरिया


हम जिस कोरिया की बात कर रहे है वह छत्तीसगढ़ का एक जिला है. 2001.779 वर्ग किलोमीटर में फैला यह जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यहां की आबादी 658917 है.  कहा जाता है कि इस जिले का इतिहास लगभग 1600 साल पुराना है.


ये भी पढ़ें: बारिश के बाद धूप इतनी तेज क्यों लगती है, क्या है इसके पीछे का विज्ञान


कोरिया का मूल शासक कौन था


कोरिया की आधिकारिक वेबसाइट korea.gov.in के मुताबिक, बलेंद कोरिया के मूल शासक थे. हालाकि, बाद में कोल राजा और गोंड ज़मीनदारों की एक संयुक्त सैन्य बल ने बलेंद शासको को कोरिया से बाहर कर दिया. कहा जाता है कि यहां कोलों का शासन 11 पीढ़ियों तक रहा.


ये भी पढ़ें: क्या है इजरायल की सीक्रेट यूनिट 8200, जिसपर लगे पैजर बम से धमाके करने के आरोप


प्राकृतिक खूबसूरती भी कमाल की


छत्तीसगढ़ के कोरिया में ऐसी कई जगहें हैं जो प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत हैं. इन्हीं में से एक है गौरघाट जलप्रपात. ये खूबसूरत सा जलप्रपात बारिश के मौसम में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. हालांकि, बारिश के मौसम में ये थोड़ा खतरनाक भी हो जाता है, इसलिए अगर आप बारिश के मौसम में यहां घूमने जाना चाहते हैं तो सतर्क रहें.


ये भी पढ़ें: यहां शादी से एक महीने पहले रोने लगती है दुल्हन, रोज करनी होती है प्रैक्टिस


इसके अलावा झुमका डैम भी इस जिले में घूमने लायक एक शानदार जगह है. यहां आप बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं. अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और छत्तीसगढ़ कोरिया घूमने जाना चाहते हैं तो आपको लगभग 1083 किलोमीटर का सफर तय करना होगा.


ये भी पढ़ें: हिजबुल्ला के बाद अब हूती विद्रोहियों पर टूट पड़ा इजरायल, जानें कितनी पुरानी है ये दुश्मनी की कहानी