Kota Students Suicide: देशभर में हर साल आत्महत्या के हजारों मामले सामने आते हैं, पिछले सालों की तुलना में ये मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खासतौर पर युवाओं के सुसाइड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो पूरे देश के लिए एक चिंता की बात है. हाल ही में कोचिंग का हब कहे जाने वाले कोटा से सुसाइड के कुछ मामले सामने आए, अब तक यहां कई छात्र खुद की जान ले चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का वो कौन सा शहर है, जहां सबसे ज्यादा छात्र सुसाइड कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं...


जयपुर में सुसाइड के मामले
कोटा में सुसाइड के मामले भले ही सुर्खियों में रहते हों, लेकिन राजस्थान का ही एक दूसरा शहर है जहां इससे भी ज्यादा छात्र आत्महत्या कर रहे हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में सुसाइड के मामलों का औसत देखें तो हर दिन एक छात्र खुद को मौत के हवाले कर रहा है. वहीं कोटा में हर महीने तीन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. 


सुसाइड का कारण
रिपोर्ट में बताया गया है कि आत्महत्या के अलग-अलग कारण हैं. कोटा में जो छात्र सुसाइड कर रहे हैं उनके पीछे पढ़ाई को लेकर तनाव और कॉम्पिटिशन के दबाव को कारण माना जा रहा है. वहीं राजस्थान में बाकी जगह मानसिक तनाव जैसे मामलों के चलते छात्र ये कदम उठा रहे हैं. एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक हर साल भारत में करीब 13 हजार छात्र आत्महत्या कर रहे हैं. जिनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले सामने आए.


अब अगर देशभर के शहरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कानपुर, नागपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, भोपाल और पुणे जैसे शहर सबसे ज्यादा स्टूडेंट सुसाइड वाले शहरों की लिस्ट में आते हैं. हाल ही में कई स्टडी सामने आईं, जिनमें बताया गया कि 12 से 25 साल की उम्र के युवा जरूरत से ज्यादा तनाव ले रहे हैं और डिप्रेशन में हैं. 



ये भी पढ़ें: Bharat Mandapam: जी-20 के बाद आप भी कर सकते हैं भारत मंडपम का दीदार, करना होगा बस ये काम