दुनिया में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर तापमान बहुत ज्यादा होता है. दुनिया की सबसे गर्म जगह कैलिफोर्निया की डेथ वैली को माना जाता है. लेकिन उसके अलावा भी कई ऐसी जगह हैं, जहां का तापमान इतना ज्यादा होता है कि इंसान क्या, जानवरों और पक्षियों का रहना भी बहुत मुश्किल होता है. आज हम आपको मिडल ईस्ट एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं.
कुवैत शहर
मिडल ईस्ट में मौजूद कुवैत देश की राजधानी कुवैत शहर को भी सबसे गर्म शहर माना जाता है. यहां का तापमान भी 52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि यहां पर गर्मी इतनी ज्यादा होती है कि आसमान में उड़ते पक्षी गर्म हवाओं की वजह से अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ते हैं. वहीं तट के पास मौजूद सीहॉर्स भी उबल जाते हैं.
बढ़ रहा तापमान
कुवैत शहर में लोग गर्मी के समय गर्म हवा के साथ गर्म रेत से भी परेशान रहते हैं. बता दें कि जुलाई 2016 में मित्रिबाह मौसम विभाग ने यहां पर 54 डिग्री सेल्सियस तापमान नापा था, जो दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा तापमान था. डेली स्टार के मुताबिक ये देश ग्लोबल रेट की तुलना में ज्यादा तेजी से गर्म हो रहा है. इसके अलावा वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सदी के अंत तक यहां का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इसके अलावा यहां पर बारिश का दर भी कम होता जा रहा है.
अधिक तापमान में मृत्यु होने का डर
इसके अलावा इंसानी शरीर से ज्यादा तापमान और बॉयलिंग पॉइंट से 50 डिग्री कम 50 डिग्री सेल्सियस तापमान इंसानों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है. इतनी गर्मी में लंबे वक्त तक रहने से इंसान को दिल की समस्याएं हो सकती हैं. जिससे इंसान की मौत भी हो सकती है. इसके अलावा वैज्ञानिकों का कहना है कि अब ये शहर लोगों के रहने लायक नहीं रह गया है. 2020 की एक स्टडी में पाया गया था कि रिहायशी इलाकों में जितनी बिजली की खपत है, उसका 67 फीसदी हिस्सा एसी चलने से होता है, जो दिन भर चलता रहता है.
ये भी पढ़ें: इस आइलैंड से पत्थर लेकर जाने पर मनाही, एक पत्थर उठाने पर 2 लाख का जुर्माना