Kuwait: कल यानी 16 दिसंबर को कुवैत के शासक अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. कुवैत के सरकारी टेलीविजन द्वारा शनिवार को इस दुखद सूचना की जानकारी दी गई. कुवैत के शेख नवाफ अल अहमद अल सबा लंबे समय से बीमार चल रहे थे.


साल 2021 में इस बीमारी के चलते उन्हेें अमेरिका इलाज के लिए भी ले जाया गया था. पिछले महीने फिर उन्हें कुवैत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. 


साल 2020 में बने थे अमीर


कुवैत में जो शाही शासक होता है उसे अमीर (Emir) कहते है. साल 2020 में तत्कालीन शासक शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन के बाद शेख नवाफ ने अमीर के पद की शपथ ली थी. अमीर बनने से पहले शेख नवाफ अल अहमद अल सबा कुवैत के आंतरिक और रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यरत थे.


शेख नवाफ के निधन पर कुवैत में 40 दिनों का शोक रहेगा, साथ ही तीन दिनों तक सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. भारत में भी उनके निधन के बाद एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. 


अब ये बनेंगे कुवैत के शासक 


16 दिसंबर को शेख नवाफ अल अहमद अल सबा के निधन के बाद अब कुवैत के शासक अमीर का पद खाली हो गया है. अब इस पद को संभालने के लिए कतार में सबसे आगे अब शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर है. शेख नवाफ अल अहमद अल सबा ने अपने जीवित रहते ही शेख मशाल को युवराज नियुक्त कर दिया था.


83 वर्ष शेख मशाल दुनिया के सबसे उम्रदराज युवराज माने जाते हैं. कुवैत के संविधान के अनुसार अगला युवराज की शासक अमीर का पद संभालता है. बता दें कि कुवैत अरब देशों के सबसे अहम देशों में से है. कुवैत में दुनिया का छठवांं सबसे बड़ा तेल भंड़ार है.


यह भी पढ़ें: इस नई तकनीक से लोगों को जवान बना रहा चीन, जानिए कितना खास है तरीका