कम समय में ज्यादा कमाई के चक्कर में लोग अक्सर गलत रास्ते पर निकल जाते हैं. यूट्यूब पर कुंवारी बेगम के नाम से फेमस शिखा मैत्रेय ने भी कुछ ऐसा ही किया. अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए शिखा ने दुधमुंहे बच्चे के साथ यौन शोषण करने के लिए लोगों को उकसाया.


इस गलत काम का परिणाम ये हुआ कि शिखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, फिलहाल उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है. लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद शिखा ने अपने यूट्यूब अकाउंट से कई आपत्तिजनक वीडियो डिलीट कर दी थी. अब पुलिस उन्हें भी निकालने में जुट गई है.


पुलिस डिलीट वीडियो कैसे हासिल कर सकती है


शिखा के कुंवारी बेगम यूट्यूब चैनल से जो वीडियो डिलीट हुए हैं, पुलिस उन्हें हासिल करने की कोशिश कर रही है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि जो वीडियो डिलीट कर दिए गए, उन्हें वापिस कैसे हासिल किया जा सकता है. तो आपको बता दें, ऐसा करने के भी कई तरीके हैं.


दरअसल, किसी भी लीगल मैटर में पुलिस प्रशासन जब कोई कंटेंट हासिल करना चाहती है तो वह संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक आधिकारिक मेल करती है, जिसमें वह संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट किए हुए कंटेंट को देने को कहती है. कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आधिकारिक मेल के बाद कंटेंट उपलब्ध करा देते हैं.


लेकिन, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसा करने से मना करते हैं, तब पुलिस कोर्ट के आदेश पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कंटेंट हासिल कर लेती है. इसके अलावा पुलिस के पास हाइटेक आईटी एक्सपर्ट होते हैं, जिनके पास ऐसे तरीके होते हैं कि वह किसी भी डिलीटेड वीडियो को बड़ी आसानी से रिकवर कर सकते हैं.


क्या है पूरा मामला


दरअसल, बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला चाइल्ड एब्यूज को लेकर लोगों को उकसा रही थी. इस वीडियो के आधार पर एक सोशल वर्कर ने गाजियाबाद के कौशांबी धाने में तहरीर दी. पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और 12 जून को कई धाराओं में शिखा उर्फ कुंवारी बेगम पर केस दर्ज कर लिया. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद शिखा को अंतरिम जमानत मिल गई है. शिखा गाजियाबाद के इंद्रगढ़ी इलाके में रहती हैं. पढ़ाई लिखाई की बात करें तो शिखा दिल्ली के एनआईएफटी से पासआउट हैं और बेंगलुरु में एक नौकरी कर चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें: भारत में कैसे किसी को मिलती है सुरक्षा, किसको कौन से लेवल की सुरक्षा देनी है ये कौन तय करता?