बॉलीवुड फिल्म लापता लेडीज इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी. फिल्म ने ना सिर्फ क्रिटिक्स को बल्कि पब्लिक को भी अपनी कहानी से इंप्रेस किया. महिलाओं की पहचान को लेकर सवाल उठाती इस फिल्म में मौजूद किरदारों ने पब्लिक को अपने अभिनय से हंसाया भी. अब इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कोई फिल्म ऑस्कर में कैसे भेजी जाती है. पूरा प्रोसेस क्या है.


ऑस्कर अवॉर्ड्स में नामांकन


ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका की अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा किया जाता है. आपको बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड्स में नामांकन के लिए किसी फिल्म को कई विशेष प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. इन प्रक्रियाओं में कई चरण और नियम होते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर किसी फिल्म को नामांकित किया जाता है.


अब पूरा प्रोसेस समझिए


दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए निर्णय लेने वाली संस्था AMPAS के लगभग 10,000 से ज्यादा सदस्य होते हैं. ये सदस्य अलग-अलग सेक्शन में बंटे होते हैं, जैसे डायरेक्टर, अभिनेता, लेखक, सिनेमाटोग्राफर आदि. हर सदस्य अपने सेक्शन के अनुसार, फिल्मों का मूल्यांकन करता है.


इसके अलावा किसी फिल्म को ऑस्कर में एंट्री पाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है. जैसे-फिल्म की लंबाई कम से कम 40 मिनट होनी चाहिए, ताकि उसे फीचर फिल्म की श्रेणी में रखा जा सके. इसके अलावा फिल्म का लॉस एंजिल्स काउंटी के सिनेमाघरों में कम से कम सात दिन तक चलनी चाहिए.


सबमिशन का प्रोसेस


फिल्म डायरेक्टर को अपनी फिल्म को ऑस्कर के लिए ऑफिशियली सबमिट करना होता है. दरअसल, फिल्म निर्माता अकादमी के पोर्टल पर एक आवेदन फॉर्म भरते हैं, जिसमें फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी देनी होती है. इसके साथ ही फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेट करने के लिए अकादमी के सदस्यों के सामने फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाती है.


स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की कहानी, अभिनय, निर्देशन, सिनेमाटोग्राफी और दूसरे तकनीकी पहलुओं का मूल्यांकन किया जाता है. इसके बाद अकादमी के सदस्य फिल्मों को अलग-अलग श्रेणियों में वोटिंग के माध्यम से नॉमिनेट करते हैं. फिर वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, AMPAS नॉमिनेट की गई फिल्मों की लीस्ट तैयार करता है. इसके बाद इस लिस्ट को अकादमी द्वारा सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाता है.


ये भी पढ़ें: कौन है तुम्बाड फिल्म का देवता हस्तर, क्या है उसकी असली कहानी?