पृथ्वी पर आए दिन नई-नई घटनाएं देखने को मिलती हैं. कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिनका आज तक वैज्ञानिक भी पता नहीं कर पाए हैं. ऐसी ही एक अलौकिक घटना दक्षिण अमेरिका में स्थित देश वेनेजुएला में देखने को मिलती है. जहां हर समय आसमानी बिजली कड़कती रहती है. लेकिन आज तक इसके पीछे का कारण कोई नहीं सुलझा पाया है.  


ये अनोखी घटना वेनेजुएला में मौजूद कैटाटुम्बो नदी के पास देखने को मिलती है. इसी नदी के निकट एक झील है जिसके ऊपर हमेशा बिजली कड़कती रहती है. जिसका पता वैज्ञानिक आज तक नहीं लगा सके हैं. यहां होने वाली अनोखी घटना को ‘कैटाटुम्बो लाइटनिंग’ भी कहा जाता है. इस जगह एक घंटे में बार-बार बिजली गिरती है. विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश के दिनों में यहां एक मिनट के अंदर औसतन 28 बार बिजली चमकती है. इस झील को मैराकाइबो झील के नाम से जाना जाता है.


रिपोर्ट के अनुसार इस घटना को वैज्ञानिक इस घटना को ‘द मैराकाइबो बीकन’ नाम भी देते हैं. तकनीक के इतने विकसित हो जाने के बाद भी आज तक को इसके पीछे का कारण पता नहीं करा जा सका है. दुनिया भर के लोग इस जगह को ‘प्राकृतिक बिजली घर’ के नाम से भी जानते हैं. इसके अलावा इस जगह को टाटुम्बो लाइटिंग, एवरलास्टिंग स्टॉर्म, ड्रैमेटिक रोल ऑफ थंडर नाम भी दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्येक साल यहां करीब 250 तूफान आते हैं. इन दिनों में हर दिन यहां रातभर बिजली चमकती रहती है. इस जगह के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.


क्या कहते हैं वैज्ञानिक


वेनेजुएला में मौजूद कैटाटुम्बो नदी के पास बिजली चमकने को लेकर कई दावे किए गए हैं. 1960 में वैज्ञानिकों ने माना कि इलाके में यूरेनियम की मात्रा अधिक होने से यहां ज्यादा बिजली चमकती है. जबकि कई वैज्ञानिकों ने माना है कि क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में मीथेन होने के कारण ऐसा होता है. लेकिन अभी तक इस घटना के पीछे का क्या मुख्य कारण है इसका पता नहीं लगाया जा सका है.


यह भी पढ़ें- चांद पर एक बोतल पानी भेजने में आएगा इतना खर्च, अडानी-अंबानी की पूरी संपत्ति भी पड़ जाएगी कम